- प्रोफेशनल कोर्स होने के कारण बढ़ रही है डिमांड

- स्टेट में पहले से हैं 11 कम्यूनिटी कॉलेज

-सभी कॉलेज आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटीज से है संबद्ध

PATNA : बिहार में क्भ् न्यू कम्यूनिटी कॉलेज खोले जाएंगे। यूजीसी ने इन कॉलेजों में सेशन ख्0क्भ्-क्म् से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। बिहार में पहले से ही क्क् कम्यूनिटी कॉलेज हैं। अब कम्यूनिटी कॉलेज की संख्या ख्म् हो गई है। ये सभी कॉलेज आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटीज से संबंध होंगे। पटना में चार कॉलेज हैं, जिनमें पटना वीमेंस कॉलेज, एएन कॉलेज, जेडी वीमेंस कॉलेज एवं गवर्नमेंट वीमेंस कॉलेज गर्दनीबाग में पढ़ाई हो रही है। जॉब के बेहतर अवसर होने के कारण इन कोर्स की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है।

यूजीसी से नहीं मिली मान्यता

कम्यूनिटी कॉलेज स्टेट के डिग्री कॉलेजेज में चल रहे हैं। इन कॉलेज में रेगुलर फैकल्टी के अलावा सब्जेट से संबंधित गेस्ट फैकल्टी क्लास लेते हैं। कुछ कॉलेजे में पहले से आधार भूत संरचना थी, जबकि कुछ ने जल्द इसमें सुधार लाने का आदेश लिया था। तय समय में मानक पूरा नहीं करने वाले कॉलेज को यूजीसी ने अब तक मान्यता नहीं दिया है। इनमें राजेंद्र कॉलेज छपरा, नारायण कॉलेज गोरिया कोठी, आरडी एण्ड डीजे कॉलेज मुंगेर, एग्रीकल्चर कॉलेज सबौर शामिल हैं।

बढ़ रही स्टूडेंट्स की संख्या

कम्यूनिटी कॉलेज के कोर्सेज स्टूडेंट्स के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं। इन कॉलेजों में स्टूडेंट्स की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। यह बढ़ोतरी तो कई कोर्सेज में दोगुना से ज्यादा है। पहले ट्रेड वाइज जहां बीस स्टूडेंट्स ही एडमिशन लेते थे, वहां अब भ्0 तक पहुंच चुका है। इनमें हेल्थ केयर, फैशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर अप्लीकेशन, ज्वेलरी डिजाइन, फूड प्रोसेसिंग, एयर कंडीशन व रेफ्रिजेशन, मोबाइल टेक्नोलॉजी, सेल एण्ड मार्केटिंग मैनेजमेंट, मॉडर्न ऑफिस प्रैक्टिस, ग्राफिक्स डिजाइन, हॉर्टीकल्चर प्रमुख कोर्स हैं।