इस्लामाबाद (पीटीआई)। पाकिस्तान इन दिनों आर्थिक तंगी की समस्या से जूझ रहा है, इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को एक शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा है। दरअसल, एक बिजली कंपनी ने बिल न भरे जाने के चलते पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ऑफिस की बिजली काटने की धमकी दी है। इतना ही नहीं इस्लामाबाद इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी (IESCO) ने बुधवार को पीएम सचिवालय को एक नोटिस भेज दिया है। उसमें कहा गया है कि अगर जल्द ही बिल नहीं भरा गया तो वह बिजली काट देंगे। कंपनी ने बताया है कि पीएम ऑफिस का 41 लाख रुपये का बिल बकाया है। वहीं, प्रधानमंत्री सचिवालय ने पिछले महीने के 35 लाख रुपये का भी भुगतान नहीं किया है। कंपनी का कहना है कि पीएम ऑफिस कई रिमाइंडर्स का जवाब भी नहीं देता है। उन्होंने कहा कि बिल का भुगतान नहीं कर पाने से कंपनी को काफी नुकसान हो रहा है।

पाकिस्तान ने सफलतापूर्वक टेस्ट किया बैलेस्टिक मिसाइल, DGISPR ने ट्वीट कर दी जानकारी

अगर अगले दो महीनों में नहीं किया भुगतान तो कट जाएगी बिजली

बता दें कि पाकिस्तानी कानून के तहत, नोटिस जारी होने के बाद अगर अगले दो महीने तक बिल का भुगतान नहीं किया जाता है तो कंपनी बिजली की सप्लाई काट सकती है। अधिकारियों ने कहा कि पिछले साल से कई वर्षों के बाद पाकिस्तान में बिजली की आपूर्ति में सुधार हुआ है। कुछ खबरों की खबर की मानें तो प्रधानमंत्री सचिवालय नियमित रूप से बिजली का बिल नहीं भर पाता है। सचिवालय किसी महीने में बिल भर देता है, किसी महीने में जमा नहीं भी कर पाता है। इसीलिए प्रधानमंत्री सचिवालय पर इतना बकाया हो गया है।

International News inextlive from World News Desk