प्रमुख स्मार्ट फ़ोन की तुलना

iPhone5

ऐपल आईफ़ोन 5
जानकारी

  • सितंबर 2012 में रिलीज़
  • स्क्रीन - 4 इंच
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - iOS6
  • कैमरा - 8 मैगा पिक्सल
  • कीमत - क़रीब 47000 रुपए (16जीबी)


जानकारों की राय
"अगर आपके पास आईफ़ोन 4एस है तो इस नए ऐपल फ़ोन में एक ही चीज़ अलग है और वो है स्क्रीन का साइज़. चूंकि ऐपल के करीब सभी नए फ़ोनों में उनका ताज़ा ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 6 उपलब्ध होगा, पुराने फ़ोन के लिए नई केबल ख़रीदने का झमेला होगा.लेकिन अगर आपके पास आईफ़ोन 4 या उससे निचले स्तर के ऐपल फ़ोन हैं तो कुछ फ़ीचर आपको रास आएंगीं. ये मामूली-से परिवर्तन हैं लेकिन फिर काफ़ी दिलचस्प हैं."

Samsung Galaxy S3

सैमसंग गैलेक्सी एस3
जानकारी

  • मई 2012 में रिलीज़
  • स्क्रीन - 4.8 इंच
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड
  • कैमरा - 8 एमपी
  • कीमत -करीब 40,000 रुपए (16जीबी)


जानकारों की राय
"ना तो डिस्पलै और ना ही इस फ़ोन में लगा मैटेरियल बेहतरीन है लेकिन फिर भी ये फ़ोन सैमसंग को स्मार्ट फ़ोन के क्षेत्र में सबसे आगे बने रहने का अवसर दे रहा है. हां, डिस्पलै और मैटेरियल टॉप-क्लास चाहे ना हों लेकिन स्वीकार करने लायक तो बिल्कुल है."

HTC one X

एचटीसी वन एक्स
जानकारी

  • अप्रैल 2012 में रिलीज़
  • स्क्रीन - 4.7 इंच
  • कैमरा - 8 एमपी
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड
  • कीमत - करीब 37,300 रुपए (16जीबी)


जानकारों की राय

"ये हैंडसेट दिखने में बहुत ही दमदार है.लेकिन बैटरी इस फ़ोन की सबसे बड़ी चिंता है.एचटीसी वन एक्स को ख़रीदना का अर्थ है - स्पीड, ख़ूबसूरत, क़ीमती और कई बार बैचेन भी."

Motorolla Droid Razor Max HD

मोटोरोला ड्रॉ़यड रेज़र मैक्स एचडी (अभी उपलब्ध नहीं)
जानकारी

  • रिलीज़ सर्दी की छुट्टियों से पहले
  • स्क्रीन -4.7 इंच
  • कैमरा -8एमपी
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड
  • कीमत अभी तय नहीं

जानकारों की राय
"इस फ़ोन का टॉकटाइम 32 घंटे है. अगर आपको ऐसा फ़ोन चाहिए जिसमें लंबी देर तक चलने वाली बैटरी हो, तो ये फ़ोन आपके लिए बिल्कुल मुफ़ीद है."

Nokia Lumia 920


नोकिया ल्यूमिया 920
जानकारी

  • रिलीज़ सितंबर 2012
  • स्क्रीन -4.5 इंच
  • कैमरा - 8.7 एमपी
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - विंडोज़ फ़ोन 8
  • कीमत - अभी तय नहीं

जानकारों की राय
"नोकिया ल्यूमिया 920 एक बढ़िया फ़ोन है लेकिन इतना भी नहीं कि आपके मुंह से वाह! निकले. हम ये कहते पर मजबूर हैं कि इस फ़ोन में विडोंज़ फ़ोन को अगले स्तर तक ले जा पाने में नाकाफ़ी साबित हो सकता है."

LG Optimus G


एलजी ऑपटिमस जी
जानकारी

  • रिलीज़ - सितंबर 2012 (दक्षिण कोरिया में)
  • स्क्रीन-4.7इंच
  • कैमरा - 13एमपी
  • ऑपरेटिंग सिस्टम - एंड्रॉयड
  • कीमत - अभी पता नहीं

जानकारों की राय
" फ़ीचर पर नज़र डालें तो एलची ऑपटिमस जी में सुपरफ़ोन होने के कई गुण हैं.लेकिन ये आपकी जीन्स की अगली या पिछली जेब में नहीं अट पाएगा. और शायद ना ही आप इसे एख हाथ से इस्तेमाल कर पाएंगे."

Sony Xperia T


सोनी एक्सपैरिया टी
जानकारी

  • रिलीज़ - जल्द ही
  • स्क्रीन - 4.6 इंच
  • कैमरा - 13 एमपी
  • ऑपरेटिंग सिस्टम-एंड्रॉयड
  • क़ीमत - पता नहीं

जानकारों की राय
"तेरह मैगा पिक्सल का कैमरा तो किसी भी कॉम्पैक्ट फ़ोन के लिए ज़बर्दस्त है. और अगर आप इसके साथ इस फ़ोन की अन्य फ़ीचर मिला लें तो आपके हाथ में एक ऐसा फ़ोन आ जाएगा जो एचटीसी वन एक्स और सैमसंग गैलेक्सी थ्री को कड़ी टक्कर दे सकता है."

Blackberry Bold 900

ब्लैकबैरी बोल्ड 900

  • रिलीज़ - अगस्त 2012
  • स्क्रीन - 2.8 इंच
  • कैमरा -5 एमपी
  • ऑपरेटिंग सिस्टम-ब्लैकबैरी 7
  • कीमत - करीब 34,000

"अगर आपकी ज़िंदगी कम्यूनिकेशन के ईर्द-गिर्द घूमती है तो आपके लिए ये सबसे सही फ़ोन है लेकिन जहां गैमिंग और मंनोरंजन का सवाल तो बाज़ार में इससे बेहतर कई विकल्प हैं."