- प्रत्यूषा बनर्जी के माता-पिता ने आयोग से लगाई न्याय की गुहार

-आयोग ने प्रत्यूषा के पैरेंट्स को दिया हर संभव मदद का आश्वासन

-प्रत्यूषा ने पिछले दिनों अपने मुंबई स्थित आवास पर कर ली थी आत्महत्या

JAMSHEDPUR: टीवी बालिका वधू फेम प्रत्यूषा बनर्जी के परिजनों ने इंसाफ की मांग को लेकर राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है। गुरुवार को प्रत्यूषा के परिजनों ने रांची में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डा। महुआ माजी एवं आयोग की सदस्य कल्याणी शरण से मुलाकात की। दोनों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। आयोग ने परिजनों की बातों को सुना और उनके लिखित आवेदन के आधार पर प्रत्यूषा के ब्वॉय फ्रेंड राहुल राज के खिलाफ शिकायत दर्ज की। आयोग की अध्यक्ष की ओर से आश्वस्त किया गया कि प्रत्यूषा को इंसाफ दिलाने के लिए उनसे जो भी बन पड़ेगा, वह करेंगी। यह लड़ाई झारखंड के मान-सम्मान से जुड़ी हुई है।

समर्थन की अपील

आयोग के सदस्यों से मिलने वालों में प्रत्यूषा के पिता शंकर बनर्जी व माता सोमा बनर्जी प्रमुख रूप से शामिल थीं। इससे पूर्व जमशेदपुर में बुधवार को प्रत्यूषा को इंसाफ दिलाने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान को और धारदार बनाने के लिए लोगों से 'चेंज.ओआरजी/जस्टिसब्प्रत्यूषा' पर समर्थन की अपील की गई है। ज्ञात हो कि प्रत्यूषा बनर्जी ने गत दिनों अपने मुंबई स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी। प्रत्यूषा के माता-पिता अपनी बेटी की मौत के लिए उसके ब्वॉय फ्रेंड राहुल राज को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं।