अक्षय खन्ना के साथ र्फोजरी का मामला सामने आया है. उन्होंने बताया कि उनके पास एक कंपनी अपनी स्कीम लेकर उनके पास आई थी, जिसमें कुछ फिक्स्ड मनी इनवेस्ट करने के 45 डेज बाद उसकी डबल मिलने की बात कही गई थी, लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी उन्हें आरिजनल मनी तक वापस नहीं मिली है. अक्षय ने इस स्कीम में 50 लाख रुपए का इनवेस्टमेंट किया था.

 

मुंबई की क्राइम ब्रांच इस केस का इंवेस्टिगेशन कर रही है. सीनियर इंस्पेक्टर विनय बागेड़ा के अकॉर्डिंग अक्षय कुमार के लॉयर ने अंधेरी के मालाबार पुलिस स्टेशन में लास्ट फ्राइडे इवनिंग को चीटिंग की कंप्लेन रजिस्टर कराई थी. इसमें इंटेक इमेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रेसिडेंट सत्यव्रत चक्रवर्ती और कंपनी की डायरेक्टर उनकी वाइफ सोना के अगेंस्टम केस रजिस्टर हुआ है.

 

इन लोगों ने अक्षय को स्कीम के बारे में बताते हुए कहा था कि पचास लाख रुपये इनवेस्टे करने पर 45 डेज में उन्हें डबल मनी वापस मिल जाएगी. इस बात को करीब तीन साल हो चुके हैं, लेकिन अभी तक अक्षय को उनके ५० लाख रुपए तक वापस नहीं मिले है.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk