खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र ने सभी स्कूलों को भेजा पत्र

जर्जर क्लासरूम में बच्चों को नहीं बैठाने का दिया निर्देश

ALLAHABAD: नगर क्षेत्र के उन परिषदीय स्कूलों में जहां पर जर्जर क्लास रूम है। उनमें बच्चों को नहीं बैठाने के निर्देश दिए गए है। इस संबंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र ज्योति शुक्ला ने पत्र जारी करते हुए नगर क्षेत्र के सभी परिषदीय स्कूलों के प्रधानाचार्य को आदेश जारी किया है। खण्ड शिक्षा अधिकारी की तरफ से आदेश दिया गया है कि जर्जर हो चुके भवन या क्लास रूम में किसी भी स्थिति में बच्चों को ना बैठाया जाए। इसके साथ ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी के साथ संबंधित स्कूल की तरफ से आख्या दी जाए। जिससे किसी भी दुघर्टना होने की स्थिति में बच्चों को नुकसान से बचाया जा सके।

जर्जर स्कूल भवनों का हो मूल्यांकन

खण्ड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र ज्योति शुक्ला ने इस दौरान बीएसए से मांग की है कि नगर क्षेत्र में स्थित ऐसे जर्जर स्कूल भवनों का निरीक्षण भी कराया जाए। बीएसए को लिखे पत्र में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मांग करते हुए कहा कि नगर क्षेत्र के अधिकांश विद्यालय की स्थिति जीर्ण शीर्ण है। ऐसे में किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके लिए जरूरी है कि जर्जर स्कूलों की तैयारी सूची वाले स्कूलों में शामिल स्कूलों का तकनीकि मूल्यांकन संबंधित विभाग, जिला समन्वयक निर्माण, सर्व शिक्षा अभियान से कराया जा जाए। जिससे किसी भी दुघर्टना को होने से रोका जा सके।