- सैटरडे को शासन ने जारी की रैंकिंग

- पिछले माह था प्रदेश में सातवां अब मिला 56 वां स्थान

बरेली : बरेलियंस की शिकायतों के निस्तारण में उदासीनता दिखाना नगर निगम को भारी पड़ गया। सैटरडे को शासन ने आईजीआरएस पोर्टल पर आई शिकायतों के निस्तारण के आधार पर रैंकिंग जारी की जिसमें निगम की रैंकिंग गिर गई है।

पहले था 7वां, अब 56 वें पायदान पर

लोगों की समस्याएं दूर करने में निगम कितना सजग है। इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि पिछले माह जारी हुई निगम की रैंकिंग में जहां प्रदेश में बरेली नगर निगम को सातवां स्थान मिला था, तो इस माह की रैंकिंग में निगम 56वें स्थान पर आ गए है।

पार्षदों ने भी जताई थी आपत्ति

बीत दिनों हुई बोर्ड बैठक में पार्षदों ने भी आईजीआरएस की लेटलतीफी पर सवाल उठाए थे। इसके बाद नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने निगम के समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर समय से शिकायत निस्तारित करने के आदेश दिए थे।

प्रमुख सचिव ने लगाई थी लताड़

दो माह पहले डिस्ट्रिक्ट में दौरे पर आए प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने भी निगम में औचक निरीक्षण किया था, तो लोगों ने उनसे इस बाबत शिकायत की थी, जिस पर उन्होने कड़ी नाराजगी जताते हुए अफसरों के पेंच कसे थे।

शिकायत निस्तारण में नगर निगम की स्थिति ठीक नही है रैंकिंग में काफी गिरावट आई है। सुधार के लिए अफसरों को कड़े निर्देश दिए जाएंगे।

श्यामलता आनंद, अपर नगर आयुक्त