कुलदीप सिंह सेंगर को तगड़ा झटका दिया
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: उन्नाव गैंग दुष्कर्म कांड में सीबीआई ने मुख्य आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को तगड़ा झटका दिया है। सीबीआई ने  बुधवार को कोर्ट में केस की चार्जशीट दाखिल कर दी। इस चार्जशीट में विधायक सेंगर को अपहरण, दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी बनाया गया है। वहीं, विधायक की सहयोगी शशि सिंह पर अपहरण व आपराधिक साजिश का आरोप सही पाया गया है। सीबीआई के स्पेशल जज वत्सल श्रीवास्तव ने चार्जशीट को मिसलेनियस केस के रूप में दर्ज करने का आदेश देते हुए सुनवाई के लिये 13 जुलाई की तारीख तय कर दी।  

जांच में विधायक पर आरोप की पुष्टि

सीबीआई के विवेचक ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर व शशि सिंह के खिलाफ नाबालिग पीडि़ता के साथ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट के आरोपों की पुष्टि करते हुए चार्जशीट दाखिल की। उन्होंने कोर्ट को बताया कि अब तक की विवेचना में पता चला है कि पीडि़ता के साथ दुष्कर्म किया गया व इसके लिये शशि सिंह ने सहयोग किया। विवेचक ने हालांकि कोर्ट को यह भी बताया कि अन्य आरोपियों के खिलाफ विवेचना चल रही है और अभी अन्य साक्ष्य दाखिल करने बाकी हैं।

यह था मामला
चार्जशीट के मुताबिक, पीडि़ता की मां ने 13 अप्रैल 2018 को उन्नाव के माखी थाने में आरोपियों के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सरकार की संस्तुति के बाद मामले की विवेचना सीबीआई ने शुरू की थी। 14 अप्रैल को सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अरेस्ट कर अवकाश के दिन रिमांड मजिस्ट्रेट सुनील कुमार की कोर्ट में पेश किया था। सुनवाई के बाद कोर्ट ने विधायक को पूछताछ के लिये सात दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया था। इस मामले में कुलदीप सिंह सेंगर व शशि सिंह दोनों ही जेल में बंद हैं और अब उनको 13 जुलाई को कोर्ट में पेश किया जायेगा।

क्रोनोलॉजी
11 जून 2017: उन्नाव के माखी निवासी नाबालिग पीडि़ता का अपहरण, 10 दिन बाद खुद घर लौटी
जुलाई 2017: पीडि़ता ने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी लिखकर विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया
22 फरवरी 2018: उन्नाव जिला अदालत में अर्जी देकर विधायक पर दुष्कर्म व उनकी करीबी शशि सिंह पर नौकरी के बहाने विधायक के घर ले जाने का आरोप
3 अप्रैल 2018: कोर्ट से लौटते वक्त पीडि़ता के पिता की बेरहमी से पिटाई, पुलिस ने पीडि़ता के पिता पर आम्र्स एक्ट में केस दर्ज कर जेल भेजा। इलाज के दौरान मौत
8 अप्रैल 2018: पीडि़ता ने परिवार के साथ सीएम आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश
13 अप्रैल 2018: सीबीआई जांच का आदेश, पीडि़ता की मां की तहरीर पर माखी थाने में विधायक व अन्य आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
14 अप्रैल 2018: सीबीआई ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को अरेस्ट किया

विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पांचों आरोपी पेश

उन्नाव गैंग दुष्कर्म कांड की पीडि़ता के पिता की हत्या करने के आरोप में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह सेंगर समेत सभी पांचों आरोपी बुधवार को सीबीआई की विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट सपना त्रिपाठी की अदालत में मौजूद थे। उन्हें चार्जशीट से संबंधित समस्त प्रपत्रों को प्राप्त कराते हुए अदालत ने मामले को विचारण के लिए सत्र अदालत को सुपुर्द करने के लिए 18 जुलाई की तारीख तय की है। सीबीआई ने इस मामले में बीती 7 जुलाई को कुलदीप सिंह सेंगर के भाई अतुल सिंह उर्फ जयदीप सिंह, विनीत मिश्रा उर्फ विनय मिश्रा, वीरेंद्र सिंह उर्फ बबुआ सिंह, रामशरण सिंह उर्फ सोनू सिंह और शशि सिंह उर्फ सुमन सिंह के विरुद्ध हत्या के आरोप में चार्जशीट दाखिल की थी। इसे अदालत में मिसलेनियस केस के रूप में दर्ज कर सुनवाई के लिए 11 जुलाई की तारीख तय की गई थी। बुधवार को सभी आरोपियों को जेल से कोर्ट में पेश किया गया और सुनवाई के बाद अपराध का संज्ञान लेकर उन्हें चार्जशीट व केस डायरी की नकलें दी गईं।

उन्नाव कांड: विधायक कुलदीप सिंह सेंगर ने पीड़िता के खेत से बेच डाली 30 लाख की मिट्टी

उन्नाव कांड : 'मैडम ! एक करोड़ दो विधायक जी को छुड़वा दूंगा'

Crime News inextlive from Crime News Desk