थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर हुआ पथराव

महिलाएं समेत 15 लोग घायल, पुलिस ने शुरू कर दी जांच पड़ताल

Meerut। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के मदीना कॉलोनी में दो पक्षों के बीच रविवार को खूनी संघर्ष हो गया। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं के कपड़े भी फाड़ दिए गए। सूचना पर लिसाड़ी गेट पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी की। पुलिस ने पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है, कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

क्या है मामला

जानकारी के मुताबिक शहाबुद्दीन पुत्र सिद्दीकी का मकान मदीना कॉलोनी में है। रविवार को उसके दो बेटे जुल्फिकार व इस्तेकार के दो बच्चों का हकीके का प्रोग्राम चल रहा था। आरोप है कि इस दौरान पड़ोस के युवकों ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ कर दी। जिसका विरोध करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। छेड़छाड़ का विरोध करने पर जमील नफीस सलीम नगिन आदि ने गली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान दोनों ओर से पथराव भी किया गया जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.इसकी सूचना शहाबुद्दीन पक्ष ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंद्रह घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया। लिसाड़ी गेट इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने कहाकि पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है, जिसके बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।