- गर्मी में यात्रियों की उमड़ी जबर्दस्त भीड़

- रेलवे प्रशासन के फैसले से मिलेगी राहत

GORAKHPUR:

गर्मी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ गाडि़यों के फेरे बढ़ा दिए हैं तो कुछ गाडि़यों में अतिरिक्त कोच लगाकर यात्रियों को राहत पहुंचाने की कोशिश की है। एक्स्ट्रा कोचेज लगने से वेटिंग पैसेंजर्स के टिकट कंफर्म हो सकेंगे। सीपीआरओ संजय यादव ने कहा कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कार्रवाही की जा रही है।

चार फेरों में चलेगी विश्ोष गाड़ी

जयनगर -आनंद विहार टर्मिनस-जय नगर वाया गोरखपुर सुविधा विशेष गाड़ी 05527-05528 को चार फेरों में चलाने का फैसला लिया गया है। 05527 जय नगर- आनंद विहार टर्मिनस सुविधा विशेष गाड़ी 18, 21, 25 और 28 जून दिन शनिवार और मंगलवार को जयनगर से 19.45 बजे प्रस्थान करके दरभंगा, समस्तीपुर, दूसरे दिन मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर स्टेशन पर रुकते हुए छपरा से 02.35 बजे चलकर सीवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, अलीगढ़, चिपयाना बुजुर्ग और गाजियाबाद स्टेशन होते हुए आनंद विहार टर्मिनस पर 21.45 बजे पहुंचेगी। वापसी यात्रा में 05528 आनंद विहार टर्मिनस-जय नगर विशेष गाड़ी 19, 22, 26 और 29 जून, दिन रविवार और बुधवार को आनंद विहार से प्रस्थान करेगी। ट्रेन में स्लीपर क्लास के सात, एसी ट्री टीयर छह और एसी सेकेंड क्लास के एक, जनरेटर सह-लगेज यान के दो कोचेज सहित 16 कोच लगाए जाएंगे। इसके अलावा 05535-05536 सहरसा- जालधंर सिटी- सहरसा जन साधारण विशेष गाड़ी वाया गोरखपुर को दो फेरों में चलाया जाएगा। 05535 सहरसा-जलधंर सिटी जन साधारण विशेष गाड़ी सहरसा से 10 और 11 जून को, 05536 जालंधर सिटी-सहरसा जन साधरण विशेष गाड़ी जलंधर सिटभ् से 12 और 13 जून को चलाई जाएगी।