-प्राथमिक स्तर की टीईटी में अभ्यर्थियों को गणित के कई प्रश्नों ने बढ़ाई परेशान

-करंट अफेयर्स और अन्य विषयों के प्रश्नों ने दी राहत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शिक्षक पात्रता परीक्षा 2018 को लेकर इस बार परीक्षा नियामक की ओर से हर स्तर पर विशेष सतर्कता बरती गई थी। प्राथमिक स्तर की परीक्षा सुबह की पाली में हुई। परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को सबसे अधिक गणित के प्रश्नों से उलझाए रखा। कई अभ्यर्थियों ने बताया कि गणित के प्रश्न का लेवल काफी हाई था। यही कारण है कि अन्य प्रश्नों को करने में जो समय लगा उसके मुकाबले गणित के प्रश्नों को सॉल्व करने में अधिक समय लगा। प्राथमिक स्तर की टीईटी के प्रश्नपत्र में गणित के खंड में पूछे गए गई प्रश्न को सॉल्व करने में अधिक दिक्कत हुई। वहीं हिन्दी, करेंट अफेयर समेत अन्य विषयों से जुड़े प्रश्न अभ्यर्थियों को राहत देने वाले रहे।

अंदर जाने तक देखते रहे मोबाइल

टीईटी परीक्षा के लिए जिले में सबसे अधिक परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा केन्द्रों के बाहर का नजारा ऐसा दिखा कि केन्द्र के अंदर जाने से पहले तक अभ्यर्थी तैयारी में जुटे रहे। अभ्यर्थी मोबाइल पर ही प्रश्नों के उत्तर याद करते दिखे। यह नजारा सभी केन्द्र पर देखा गया। वहीं उच्च प्राथमिक स्तर के प्रश्नों को लेकर अभ्यर्थियों ने उसे स्टैंडर्ड बताया। अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्न संतुलित थे। इसी कारण उन्हें सॉल्व करने में ज्यादा परेशानी नहीं उठानी पड़ी। जबकि कई ऐसे अभ्यर्थी भी रहे, जिन्होंने प्राथमिक व उच्च प्राथमिक दोनों स्तर की परीक्षाओं में शामिल हुए।