एजुकेशनल माहौल बेहतर करने का प्रयास

इसी दौरान एक नए स्टूडेंट्स एसोसिएशन 'छात्र समागम' की शुरुआत हुई। संडे को छात्र समागम का स्थापना समारोह एसकेएम हॉल में आर्गनाइज किया गया। प्रोग्राम में छात्र समागम के स्टेट प्रेसीडेंट डॉ। रंजन कुमार ने कहा कि आने वाले दिनों में ऑर्गनाइजेशन को मजबूत करते हुए कैंपस में एजुकेशनल माहौल बेहतर करने का प्रयास किया जाएगा। प्रोग्राम का इनॉगरेशन सीएम नीतीश कुमार ने किया।

वेबसाइट भी हुई लांच

प्रोग्राम में स्टेट की हर यूनिवर्सिटी और डिस्ट्रिक्ट के प्रसीडेंट ने भी स्टूडेंट्स को अड्रेस किया। साथ ही एजुकेशनल, ऑर्गनाइजेशनल और पॉलिटिकल प्रोपोजल पर भी चर्चा हुई। संडे को छात्र समागम के सोवेनियर का इनॉगरेशन के साथ-साथ छात्र समागम की वेबसाइट लांच की गई।

रथ के जरिए चला कैंपेन

प्रोग्राम को सक्सेसफुल बनाने के लिए आर्गनाइजेशन की ओर से एक महीने तक कैंपेन चलाया गया। 13 से 30 जुलाई के बीच स्टेट के सभी डिस्ट्रिक्ट्स में मीटिंग हुई। इसके बाद 3 अगस्त से 'छात्र समागम रथ' के जरिए रथ के जरिए पटना और आस-पास के इलाकों कैंपेन चलाया गया।

आई-नेक्स्ट ने प्रोग्राम में पार्टिसिपेट करने आए यूथ से यह जाना कि उनकी नजर में बिहारी यूथ के प्रॉब्लम्स क्या हैं और उसे दूर करने में वे छात्र समागम का क्या रोल देखते हैं।

कॉलेजों में प्रॉबलम्स का अंबार है। एडमिशन प्रोसीजर सही नहीं है, रेगुलर क्लासेज नहीं होती, टीचर्स नहीं है। ऐसे कई प्रॉब्लम्स हैं। इस एसोसिएशन से माध्यम से हम स्टूडेंट्स अपनी प्रॉब्लम्स के सॉल्यूशन के लिए प्रयास करेंगे।

अमन गौतम, मातिहारी

कॉलेजों के कैंपस में एकेडमिक इंवायरमेंट तो है नहीं। अक्सर स्टूडेंट्स के गुट लड़ते रहते हैं। गल्र्स के लिए कैंपस अनसेफ है। छात्र समागम अगर कॉलेजों में एजुकेशन का इनवायरनमेंट पैदा कर सके तो यह बड़ी सफलता होगी।

केशव कुमार, पटना

एक तो स्टेट में रोजगार के लिए मौके कम हैं और दूसरी ओर यूथ में स्किल डेवलपमेंट का काम नहीं हो रहा है। छात्र समागम अगर जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग के लिए बड़ी पहल करे तो स्टूडेंट्स का भला होगा।

विशाल कुमार, गया

स्टूडेंट्स आज वैल्यूज से दूर होते जा रहे हैं। वे सिर्फ  डिग्री हासिल कर रहे हैं लेकिन अच्छे इंसान नहीं बन पा रहे हैं। अगर छात्र समागम इस दिशा में काम कर सका तो यह स्टेट ही नहीं पूरे देश के लिए मिसाल होगी

पुनीत कुमार, मधेपुरा

National News inextlive from India News Desk