प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने काशी के लाल को जिताने का किया आहवान

भीषण गर्मी के बीच आठ किमी लंबे जुलूस में उमड़ी हजारों की भीड़

varanasi@inext.co.in

VARANASI

कांग्रेस कैंडिडेट अजय राय ने सोमवार को नॉमिनेशन किया. इससे पहले पीलीकोठी से कचहरी तक जुलूस निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. आसमान से बरस रही आग के बीच आठ किमी लंबे जुलूस में भारी भीड़ उमड़ी. लोगों का उत्साह देखकर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी खुले वाहन में सवार हो गए और तीन घंटे तक लोगों का अभिवादन करते रहे.

अब काशीवासी निभाएं साथ

जुलूस से पहले पीलीकोठी में राज बब्बर ने कहा कि सन् 2019 का चुनाव लोकतंत्र और उसके बुनियादी सिद्धांतों की रक्षा की लड़ाई है. काशी में रहते हुए कांग्रेस कैंडिडेट अजय राय ने पिछले पांच साल में जनता के मुद्दों व काशीवासियों के सम्मान के लिए लगातार संघर्ष किया है. अब समय है कि काशी के इस सपूत का काशीवासी साथ निभाएं.

काशी अस्मिता की लड़ाई

अजय राय ने संबोधन में काशी की जनता से स्थानीय होने की भावनाओं को जोड़ा. उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई काशी की अस्मिता व आत्म सम्मान के लिए है. जुलूस विश्वेशरगंज, मैदागिन, कबीरचौरा, लहुराबीर, अंधरापुल, नदेसर आदि इलाकों से गुजरा. अजय राय ने चार सेट में नामांकन किया. रामनगर की नगर पालिका अध्यक्ष रेखा शर्मा, छावनी बोर्ड के उपाध्यक्ष चंद्रकेशव, गुलराना तबस्सुम व रेशमा परवीन प्रस्तावक बनीं.

आर्शीवाद से माल्यार्पण तक

अजय राय ने नॉमिनेशन जुलूस से पहले शूलटंकेश्वर मंदिर में दर्शन पूजन कर आर्शीवाद लिया. इसके अलावा लंका स्थित मालवीय, मैदागिन स्थित राजीव गांधी व कचहरी चौराहा स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर यूपी बार कौंसिल के सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता विनोद शुक्ला व हरिशंकर सिंह, सेंट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रभुनाथ पांडेय, बनारस बार एसोसिएशन महामंत्री विनोद शुक्ल मौजूद रहे.

संगठन ने लगाया जोर

गुटबाजी का दरकिनार कर पूरे संगठन ने जुलूस में ताकत दिखाई. जगह-जगह बैंड बाजे, नगाड़े व पुष्प वर्षा से स्वागत किया. प्रदेश महासचिव सतीश चौबे, जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा, शहर अध्यक्ष सीताराम केशरी, राजेशपति त्रिपाठी, डॉ. प्रमोद पांडेय, अशोक सिंह, गजराज सिंह, अनिल श्रीवास्तव, डॉ. अनिल उपाध्याय, विजय शंकर मेहता, रामसुधार मिश्र, विजय शंकर पांडेय, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, संजय चौबे, मणिंद्र मिश्रा, शैलेन्द्र सिंह, जितेंद्र सेठ, रामसनेही पांडेय, मनीष चौबे, फसाहत हुसैन बाबू, हसन मेहदी कब्बन, महेश सिंह, विपिन मेहता, डॉ. नृपेंद्र नारायण सिंह, रविशंकर पाठक, गुलराना तबस्सुम, रेहाना खातून, हाजी ओकास अंसारी, प्रीती चौबे, रियाजुद्दीन, अनवार अहमद आदि शामिल रहे.