नई दिल्ली (एएनआई)। भारतीय युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) पार्टी नेता राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट के टंपरेरी सस्पेंशन यानी की अस्थाई निलंबन को लेकर ट्विटर इंडिया के खिलाफ सोमवार को विरोध प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है और वह अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़े रहेंगे और लोगों की आवाज उठाते रहेंगे। ट्विटर ने शुक्रवार को राहुल गांधी के उस ट्वीट को हटा दिया, जिसमें दिल्ली में एक दुष्कर्म और हत्या पीड़िता के रिश्तेदारों की पहचान का खुलासा किया गया था। पीड़िता नाबालिग थी।

ट्विटर ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के दबाव में ऐसा किया गया है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस और एनएसयूआई के युवा और छात्र संगठन ने ट्विटर इंडिया के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को यूथ कांग्रेस दिल्ली में ट्विटर ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन करेगी, जबकि कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) ने संसद क्षेत्र के पास प्रदर्शन करने की घोषणा की है।

कांग्रेस ने शनिवार शाम यह जानकारी दी

राहुल गांधी ने पीड़िता के परिजनों और स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी। उन्होंने लड़की के माता-पिता के साथ तस्वीर ट्वीट की जिसमें उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की।

ट्विटर के जरिए रोजाना केंद्र पर हमले करने वाले वायनाड के सांसद पाबंदियों के चलते दो दिनों से ट्वीट नहीं कर पाए हैं। कांग्रेस ने शनिवार देर शाम यह जानकारी दी, साथ ही बताया कि खाता बहाल करने की प्रक्रिया की जा रही है।

पीड़िता की तस्वीर शेयर करने के लिए एक्शन

पार्टी नेताओं ने ट्विटर और केंद्र सरकार पर निशाना साधा तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'मैं भी राहुल' शुरू कर दिया। कांग्रेस ने यह भी सवाल उठाया है कि राहुल गांधी के खिलाफ ट्विटर द्वारा पीड़ित परिवार की तस्वीर साझा करने के लिए कार्रवाई की गई थी, जबकि इसी तरह की तस्वीर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग द्वारा भी ली गई थी, जिसके लिए कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। इसके अलावा कई पार्टी नेताओं ने इसका विरोध किया है।

National News inextlive from India News Desk