ALLAHABAD: फूलपुर क्षेत्र का सर्वागीण विकास करना और उसे भारत के नक्शे में सबसे अग्रणी स्थान दिलाना ही मेरा लक्ष्य है। फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी मनीष मिश्रा ने जनसंपर्क के दौरान यह बातें लोगों से कही। कांग्रेस प्रत्याशी मनीष मिश्रा ने सोरांव क्षेत्र के बहरिया गांव, जुनैइया, सरांय मदन, देवगलपुर आदि इलाकों में जनसंपर्क किया। उन्होंने कहा कि पिछले चार वर्षो से क्षेत्र में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। जनता बेहाल है। अमन चैन और सद्भाव भी बिगड़ा हुआ है। कहा कि उनकी प्राथमिकता बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, अस्पताल के साथ-साथ रोजगार की भी होगी। जनसंपर्क के दौरान जिलाध्यक्ष अनिल द्विवेदी, पूर्व विधायक जवाहर दिवाकर, राजेश-राकेश, मंजू संत, रघुनाथ द्विवेदी, आशीष पांडेय, संतोष मिश्रा, अंशुमन पटेल, कंद्रप नारायण मिश्रा आदि मौजूद रहे।

सपा प्रत्याशी ने तेज किया जनसंपर्क

ALLAHABAD: फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल ने जनसपंर्क तेज कर दिया है। बुधवार को उन्होंने कंपनी बाग, शिक्षा निदेशालय, लेखा विभाग, जिला कचहरी में लोगों से मुलाकात कर जनसमर्थन की अपील की। उन्होंने कहा कि किसानों, व्यापारियों, नौ जवानों, अल्पसंख्यकों के साथ ही आम आदमी भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार से परेशान है। नोटबंदी, जीएसटी और नए-नए घोटालों से देश की जनता हलकान है। जनसंपर्क के दौरान महानगर अध्यक्ष सैय्यद इफ्तेखार हुसैन, पूर्व महानगर अध्यक्ष केके श्रीवास्तव, ऋचा सिंह, सुशील यादव, राम सिंह भारतीया, घनश्याम यादव, राजेंद्र पटेल आदि मौजूद रहे।