बिहार में महागठबंधन की जीत का जश्न कांग्रेस पार्टी की ओर से अपने-अपने दफ्तर में मनाया गया

VARANASI

बिहार में महागठबंधन की विधानसभा चुनाव में हुई जीत पर कांग्रेसजनों ने जमकर जश्न मनाया और मिठाइयां बांटी। शाम को पीएम के संसदीय कार्यालय के सामने भी पटाखे फोड़े गए। इस दौरान पुलिस हस्तक्षेप के बाद वे पद्मश्री तिराहे पहुंचे और आतिशबाजी की। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं की ओर से जश्न मनाया गया।

विधायक ललितेशपति त्रिपाठी, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतीश चौबे व जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा के नेतृत्व में शाम सवा पांच बजे फ्भ्-ब्0 की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं का समूह संसदीय कार्यालय पहुंचा। जुलूस में मनीष चौबे, शैलेंद्र सिंह, रामसुधार मिश्र, बैजनाथ सिंह, संजय चौबे, गोविंद शर्मा, राघवेंद्र चौबे, देवेश सिंह शामिल रहे।

ढोल-नगाड़े संग मनाई खुशियां

मैदागिन स्थित महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से जीत की खुशी में ढोल-नगाड़े व पटाखे फोड़े गए। इसमें पूर्व सांसद राजेश मिश्रा, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह, अरविंद मिश्रा, नीलम नुसरत खां, सीताराम केसरी, जेपी तिवारी, रईस अहमद, राजेश त्रिपाठी, अनिल सिंह, राकेश पाठक, प्रमोद वर्मा, शकील अहमद, सुशील पांडेय रहे।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सूचना का अधिकार प्रकोष्ठ के चेयरमैन बैजनाथ सिंह ने बैठक कर कहा कि धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक मूल्यों की जीत व नफरत पैदा करने वालों की हार हुई है। बैठक में विजय शंकर मेहता, भूपेंद्र प्रताप सिंह, शशिकांत तिवारी, आलोक शुक्ला, अशोक पांडेय रहे। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रो। सतीश राय व प्रो। अनिल उपाध्याय ने भी जीत पर खुशी जाहिर की है।

उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस की ओर से अर्दली बाजार में आतिशबाजी कर जश्न मनाया गया। इस दौरान हिफासत आलम, राघवेंद्र चौबे, संतोष चौबे, हसन मेहंदी, दानिश, आशीष रावत अन्य मौजूद रहे।

प्रदेश सचिव श्वेता राय के नेतृत्व में महमूरगंज में गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला गया। इस दौरान अमित राय, प्रमिला सिंह, कौशल राय, शशि राय, अखिलेश उपाध्याय, प्रेम उपाध्याय अन्य लोग शामिल रहे।

जनता दल युनाइटेड की ओर से काटन मिल कालोनी में जश्न मनाया। इस दौरान श्रीनाथ सिंह, सुशील कुमार सिंह, रामरतन देवी, छोटे लाल, विष्णु यादव, वेद प्रकाश श्रीवास्तव, गौरीशंकर गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद रहे।