नई दिल्ली (एएनआई)। कांग्रेस ने कोविड-19 से मरने वालों के परिवारों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार को घेरा है। कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने गुरूवार को न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि कांग्रेस पार्टी उन लोगों के परिजनों को 5 लाख रुपये की मांग करती है, जिन्होंने कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है। इस कोरोना वायरस महामारी की वजह से कई बच्चों ने अपने माता-पिता को खो दिया और देश में बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए। इसलिए केंद्र सरकार द्वारा मृतक व्यक्ति के परिवार को केवल 50,000 रुपये की आर्थिक मदद केवल एक मजाक है। इससे उनका कोई भला नही होगा।

आपदा से हुई मौत पर 4 लाख रुपये देने का प्रावधान

इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए यह भी कहा कि सरकार ने कोर्ट के दखल के बाद कोविड-19 से जान गवांने वालों के परिवार को 50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। केंद्र सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण को आपदा घोषित नहीं कर रहा है क्योंकि कानून के मुताबिक आपदा से हुई मौत पर 4 लाख रुपये देने का प्रावधान है।

देश में कोरोना से अब तक 4,46,050 लोगों की माैत

केंद्र सरकार ने बुधवार को कोविड-19 से मरने वालों के परिवारों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। राज्यों के आपदा प्रबंधन कोष से ये राशि दी जाएगी। इसके लिए परिवार को जिले के डिजास्टर मैनेजेंट दफ्तर में आवेदन और कोरोना से हुई मौत का सर्टिफिकेट जमा कराना होगा। देश में कोरोना से अब तक 4,46,050 लोगों की माैत हुई है।

National News inextlive from India News Desk