सीएम के खिलाफ खुली जंग

लोस चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में चौतरफा घमासान मचा हुआ है. पार्टी के नेता ही अब बगावत पर उतर आये हैं. पार्टी के नेताओं ने कांग्रेस मुख्यमंत्रियों के खिलाफ खुले जंग का ऐलान कर दिया है. पहले से ही चोट खाये आलाकमान के माथे पर इस घटनाक्रम ने और शिकन पैदा कर दी है. हरियाणा, असम, महाराष्ट्र और जम्मू-कश्मीर के नेताओं ने मौजूदा नेतृत्व के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद कर दिया है. विधानसभा चुनाव से ठीक पहले इन झटकों ने कांग्रेस के तो होश ही उड़ा दिये. अगर हालात पर जल्दी काबू न पाया गया तो कांग्रेस के इन राज्यों से भी पूरी तरह साफ होने का खतरा पैदा हो गया है.

राज्यों में उठे बगावत के सुर

महाराष्ट्र सरकार में वरिष्ठ नेता नारायण राणे ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आज मुख्यमंत्री चव्हाण से मिलकर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद राणे ने कहा कि लोस चुनाव में सरकार के खराब काम चलते जनता ने अपनी नाराजगी जाहिर की है. उधर असम में कांग्रेस की तरुण गोगोई सरकार खतरे में नजर आ रही है. कांग्रेस के 32 विधायकों ने गोगोई से बगावत करते हुये आज इस्तीफा दे दिया. इनमें एक मंत्री भी शामिल है. कांग्रेस के ये विधायक मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के काम से नाखुश थे और उनको उनमें विश्वास नहीं रहा है. हेमंत विश्वाल की अगुवाई में इन विधायकों ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया.

जम्मू-कश्मीर में भी हालत नाजुक

कांग्रेस के लिये बुरी खबर का सिलसिला यहीं नहीं रुका. जम्मू-कश्मीर मे डोडा-ऊधमपुर से पूर्व सांसद चौधरी लाल सिंह ने कांग्रेस छोड़ने का ऐलान कर दिया. लाल सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने उनके साथ धोखा किया है. लाल सिंह ने आरोप लगाया कि उनका टिकट काटकर गुलाम नबी आजाद को दिया गया. तब पार्टी ने कहा था कि वो उन्हें एमएलसी बनायेगी और राज्य सरकार में मंत्री पद भी मिलेगा, लेकिन कांग्रेस ने वादा नहीं निभाया. वहीं दूसरी ओर हरियाणा कांग्रेस में भी घमासान शुरू हो गया है. यहां वीरेंद्र सिंह बगावत पर उतर आये हैं. उनका दर्द भी नारायण राणे जैसा है. वीरेंद्र खुद को आने वाले विस चुनाव में मुख्यमंत्री के तौर पर पेश न किये जाने से नाराज हैं. उन्होंने तो बकायदा मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में चुनाव लड़ने से भी इंकार कर दिया है. खबर है कि वीरेंद्र ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मिलने का वक्त मांगा है.

National News inextlive from India News Desk