नई दिल्ली (आईएएनएस)। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी केंद्र सरकार की लाॅकडाउन रणनीति पर लगातार सवाल उठा रही हैं। बुधवार को सोनिया गांधी ने लॉकडाउन के दौरान देश की स्थिति पर चर्चा करने के लिए कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाई और लॉकडाउन रणनीति पर सवाल उठाए हैं। बैठक के दाैरान सोनिया गांधी ने कहा कि 17 मई तक लाॅकडाउन है उसके बाद, क्या? और 17 मई के बाद, भारत सरकार किस मापदंड का उपयोग कर रही है कि कब तक लॉकडाउन जारी रखना है। इस दाैरान पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने यह सवाल भी उठाया कि सरकार लॉकडाउन समाप्त होने के बाद केंद्र सरकार क्या करने जा रही है। उन्होंने कहा, हमें यह जानने की जरूरत है, जैसा कि सोनिया जी ने कहा था कि लॉकडाउन 3.0 के बाद क्या होगा?

सरकार की ओर से इस बात पर कोई सुनवाई नहीं हुई

वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, जिन्होंने काफी पहले प्रोत्साहन पैकेज की मांग उठाई थी कि जब तक व्यापक प्रोत्साहन पैकेज नहीं दिया जाता है, तब तक राज्य और देश कैसे चलेंगे? हमने 10,000 करोड़ का राजस्व खो दिया है। सीएम गहलोत ने कहा कि राज्यों ने पैकेज के लिए प्रधानमंत्री से बार-बार अनुरोध किया है, लेकिन अभी तक सरकार की ओर से इस बात पर कोई सुनवाई नहीं हुई। सोनिया गांधी के साथ कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक लॉकडाउन 3.0 के दौरान देश की स्थिति पर चर्चा करने के लिए आज सुबह शुरू हुई। इस बैठक में मनमोहन सिंह और राहुल गांधी आदि उपस्थित थे।

National News inextlive from India News Desk