भोपाल (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह इन दिनों फिर चर्चा में हैं। हालांकि इस बार वह अपने किसी राजनीतिक बयान नहीं बल्कि फोन को लेकर सुर्खियों में हैं। वह आजकल अपने मोबाइल फोन पर आने वाली अनचाही अज्ञात काॅल्स से काफी परेशान हो गए हैं। इसकी वजह से उन्होंने अपना फोन पिछले चार-पांच दिनों से स्विच ऑफ कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिस से भी इसकी शिकायत की हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने ने शुक्रवार को कहा कि वह ये फोन कॉल मुझे पिछले चार-पांच के लिए परेशान कर रहे थे।

इसलिए मैंने फाइनली मोबाइल फोन को स्विच ऑफ कर लिया

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया करते हुए कहा कि मैंने इस संबंध में राज्य के डीजीपी और सर्विस प्रोवाइडर कंपनी से भी शिकायत की है लेकिन कोई परिणाम नहीं मिला। इसलिए मैंने फाइनली मोबाइल फोन को स्विच ऑफ करके रख दिया। हालांकि, मैं लॉकडाउन के कारण भोपाल में अपने लैंडलाइन नंबर पर उपलब्ध हूं। वहीं सूत्रों की मानें तो कॉल करने वालों ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता के लिए अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया था। इसके बाद उन्होंने फोन हीं बंद कर लिया। दिग्विजय से लैंडलाइन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश हुई लेकिन नहीं बात नहीं हो पाई।

National News inextlive from India News Desk