कानपुर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज अपने एक ट्वीट से सबको चौंका दिया है। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने को लेकर कांग्रेस पार्टी से इतर बयान दिया है।

ट्वीट में क्या बोले ज्योतिरादित्य

'#जम्मूकश्मीर और #लद्दाख को लेकर उठाए गए कदम और भारत देश मे उनके पूर्ण रूप से एकीकरण का मैं समर्थन करता हूँ। संवैधानिक प्रक्रिया का पूर्ण रूप से पालन किया जाता तो बेहतर होता, साथ ही कोई प्रश्न भी खड़े नही होते। लेकिन ये फैसला राष्ट्र हित मे लिया गया है और मैं इसका समर्थन करता हूँ।'

कांग्रेस लीडर ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का किया समर्थन

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने किया फैसले का स्वागत
रायबरेली सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के फैसले की सराहना की है। उन्होंने मंगलवार को भारत सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि यह फैसला ऐतिहासिक है और इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए। सिंह ने एएनआई से बात करते हुए कहा, 'मैं इस फैसले (अनुच्छेद 370 खत्म करने का निर्णय) का समर्थन पूरी तरीके से समर्थन करती हूं। यह जम्मू-कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बनाने में मदद करेगा। यह एक ऐतिहासिक फैसला है। इसपर राजनीति नहीं करनी चाहिए। एक विधायक के रूप में, मैं इस फैसले का स्वागत करती हूं।'

Article 370 पर राहुल गांधी बोले, सरकार कर रही शक्तियों का दुरुपयोग

पार्टी लाइन से ऊपर अदिति की सोच
अदिति ने कहा, 'मेरी सोच पार्टी लाइन से ऊपर है। हालांकि, मैं वहां की मौजूदा स्थिति को लेकर परेशान भी हूं लेकिन यह मुद्दा देश हित का मुद्दा है।' इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जनार्दन द्विवेदी ने भी अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा, 'मैनें राम मनोहर लोहिया जी से राजनीति की शिक्षा ली है और वह हमेशा इस अनुच्छेद के खिलाफ थे। बता दें कि सोमवार को राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर को लेकर बिल पेश किए। इसमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प व जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन का प्रस्ताव व जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन विधेयक भी पेश किया। इस दाैरान पूरे दिन इन विधेयकों पर बहस हुई। इसके बाद शाम को राज्यसभा में अनुच्छेद 370 संबंधी प्रस्ताव स्वीकार कर लिया गया। राज्यसभा में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन विधेयक भी पास हो गया।

 

National News inextlive from India News Desk