लखनऊ (पीटीआई)। उत्तर प्रदेश में आगरा पुलिस हिरासत में मारे गए एक सफाई कर्मचारी के परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को बुधवार को लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रोक दिया गया था। हालांकि बाद में शाम को उत्तर प्रदेश पुलिस ने उन्हें आगरा जाने की मंजूरी दे दी। इस संबंध में लखनऊ पुलिस ने बताया था कि आगरा जाने से रोकी गई कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी को पुलिस लाइंस ले जाया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक आगरा में एक सफाई कर्मचारी की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में मृतक के परिवार से मिलने जा रही कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया। पुलिस का कहना है कि संबंधित इलाके में धारा 144 लगी है। जिला मजिस्ट्रेट ने व्यक्ति की मौत के बाद किसी भी राजनीतिक व्यक्तित्व को वहां नहीं जाने देने का अनुरोध किया था।


मायावती ने भी घटना पर जताई नाराजगी
वहीं इस मामले को लेकर बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि आगरा में एक सफाई कर्मी की पुलिस हिरासत में हुई मौत अति-दुःखद व शर्मनाक है। यूपी सरकार दोषियों को सख्त से सख्त सजा दे। पीड़ित परिवार की भी हर प्रकार से पूरी-पूरी मदद करे। बता दें कि रिपोर्ट्स के मुताबिक आगरा में 17 अक्टूबर को मालखाने से 25 लाख रुपये की चोरी के मामले में आरोपी सफाई कर्मचारी की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। सफाई कर्मचारी की मौत से स्थानीय लोगों में गुस्सा है। लोगों की मांग है कि मृतक के परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए।

National News inextlive from India News Desk