आज कांग्रेस प्रेसीडेंट बन सकते हैं राहुल

लोकसभा और विधानसभा चुनावों में लगातार हार के कारण कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की नेतृत्व क्षमता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. लेकिन इसी बीच टीम राहुल ने उन्हें पदोन्नत कर सबल बनाने की रणनीति बनाई है. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव का भी सोमवार को एलान हो गया. अब टीम राहुल को आशंका सताने लगी है कि अगर कांग्रेस को इन चुनावों में भी हार का मुंह देखना पड़ता है तो राहुल का विरोध मुखर हो सकता है. ऐसे में सूत्र बताते हैं कि राहुल को अध्यक्ष पद पर प्रोन्नत किया जा सकता है. इस बात की पूरी संभावना है कि आज मंगलवार को दिल्ली में हो रही कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में इसका फैसला हो जाए.

मीटिंग में बुलाए गए स्थाई सदस्य

कांग्रेस कार्यसमिति की मीटिंग का एजेंडा मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होना बताया गया था लेकिन सूत्रों की मानें तो असली एजेंडा राहुल को मजबूती देने का है. इस बैठक में स्थायी आमंत्रित सदस्यों को भी बुलाया गया है. गौरतलब है कि कि पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह सार्वजनिक तौर पर कह चुके हैं कि अब समय आ गया है कि राहुल अध्यक्ष पद संभाल लें. पिछली बार भी राहुल के उपाध्यक्ष बनने से पहले औपचारिक तौर पर दिग्विजय ने ही यह राग छेड़ा था. राहुल के थिंकटैंक के प्रमुख सदस्य का भी कहना है कि हर इंतजार का एक वक्त होता है. राहुल की ताजपोशी के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk