भाजपा ने कहा कि वह अनुभवी कार्यकर्ताओं को देगी मौका तो कांग्रेस ने बनाया 80 एजेंट

1ड्डह्मड्डठ्ठड्डह्यद्ब@द्बठ्ठद्ग3ह्ल.ष्श्र.द्बठ्ठ

ङ्कन्क्त्रन्हृन्स्ढ्ढ:

चुनाव के बाद अब मतगणना के लिए लगभग सभी दल अपने अपने दांव खेल रहे हैं। मजबूत संगठन वाले दोनों मेन दोनों दल भाजपा और कांग्रेस काउंटिंग के दौरान होने वाले झमेलों से निबटने के लिए अपनी अपनी चालें चल रहे हैं। कांग्रेस ने 80 वर्कर्स की अपनी तगड़ी फौज उतारने का ऐलान किया है तो भाजपा ने कहा है कि वह अपने एक्सपीरियंस्ड वर्कर्स को काउंटिंग की निगरानी में लगाएगी।

बुधवार को कांग्रेस के पदाधिकारियों की मीटिंग हुई। जिसमें 16 मई को होने वाली काउंटिंग की रणनीति पर चर्चा की गयी। इस दिन एजेंट के रुप में तैनात होने वाले कार्यकर्ताओं के नाम पर अंतिम मुहर लगायी गयी। कई राउंड की मीटिंग के बाद रणनीतिकारों ने 80 नामों को फाइनल किया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव प्रो। सतीश राय के अनुसार काउंटिंग के लिए पार्टी ने नाम फाइनल कर लिया है। विधानसभावार एजेंट के नाम तय किए गए हैं। इसमें अनुभवी लोगों को तरजीह दी गयी है। बताया कि इलेक्शन डिपार्टमेंट के गाइड लाइन के मुताबिक वाराणसी लोकसभा के लिए विधानसभावार 15-15 टेबल लगाए गए हैं। जिनपर पार्टी के एजेंट तैनात रहेंगे।