-कांग्रेस सवाल सत्याग्रह 19वें दिन शिवपुर चुंगी पर हुआ आयोजित

VARANASI

नोटबंदी के कुप्रभाव के खिलाफ गुरुवार को कांग्रेस के सवाल-सत्याग्रह का आन्दोलन क्9वें दिन शिवपुर चुंगी पर आयोजित हुआ। सत्याग्रह-सभा में वक्ताओं ने कहा कि नोटबंदी के पीएम ने सब कुछ सामान्य हो जाने के लिए पचास दिन की मोहलत मांगते हुए कहा था कि उसके बाद जो भी सजा देश के लोग चाहें दे सकते हैं। मोहलत की मियाद पूरी होने जा रही है और विमुद्रीकरण का फैसला जहां घोषित लक्ष्य सिद्ध करने में पूरी तरह नाकाम रहा, वहीं नोटबंदी के बाद आम जनता के साथ-साथ कृषि, उद्योग, व्यापार, बाजार और कारीगरी-मजदूरी के सामने खड़ी हुई समस्यायें जस की तस मुंह बाये खड़ी हैं। इस नाकामी के बाद बेहतर होगा कि पीएम अपनी सजा खुद तय करें। सभा को अध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा सहित अन्य ने संबोधित किया। स्वागत शैलेंद्र सिंह ने, संयोजन जितेंद्र सेठ, वीसी राय एवं ज्ञान प्रकाश गुप्ता तथा अध्यक्षता सीताराम केसरी ने किया। इस अवसर पर कैलाश टंडन, विजय शंकर पाण्डेय, बैजनाथ सिंह, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव, विजय शंकर मेहता, रामकेश यादव, पूनम कुन्डू, राकेश पाठक, रितेश सिंह, मारकण्डेय सोनकर, राकेश चन्द, मिठाई लाल यादव, अशोक पाण्डेय, बृजेन्द्र सिंह, रहीश अहमद आदि उपस्थित रहे।