नई दिल्ली (एएनआई/पीटीआई)। कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए मंगलवार को 52 उम्मीदवारों की सेकेंड लिस्ट रिलीज जारी की हैै। कांग्रेस ने करद साउथ से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को मैदान में उतारा है। वहीं पार्टी ने लातूर ग्रामीण से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के छोटे बेटे धीरज विलासराव देशमुख को उम्मीदवार बनाया है।

कांग्रेस 103 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है

धीरज के बड़े भाई अमित विलासराव देशमुख भी विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस अब तक 103 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है। इसके पहले कांग्रेस ने रविवार को 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। इसमें भोकर निर्वाचन क्षेत्र से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण और प्रदेश पार्टी प्रमुख विजय उर्फ ​​बालासाहेब थोराट संगमनेर से मैदान में उम्मीदवार हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : बीजेपी ने जारी की 125 उम्मीदवारों की लिस्ट, सीएम फड़नवीस यहां से लड़ेंगे चुनाव बीजेपी ने 125 उम्मीदवारों के नाम जारी किए

बता दें कि बीजेपी ने भी महाराष्टर् में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को पहली बार में 125 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं। इसमें वर्तमान मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस का भी शामिल हैं, जो एक बार फिर नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से लड़ेंगे। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय सदन के लिए विधानसभा चुनाव 21 अक्टूबर को होंगे और 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित होंगे।