नई दिल्ली (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर मच रहे हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच कांग्रेस ने 84 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।  एआईसीसी कार्यालय में हरियाणा कांग्रेस के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर ने टिकट बेचे जाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस ने 90 विधानसभा सदस्यीय सीट में जिन 84 उम्मीदवारों की सूची जारी की है उनमें सोहना विधानसभा सीट से शमशुद्दीन को उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में उतारा है। पूर्व प्रमुख अशोक तंवर ने सोहना सीट पर टिकट बेचने के आरोप लगाए हैं।  

पूर्व मुख्यमंत्री बीएस हुड्डा को भी टिकट दिया

वहीं कांग्रेस पार्टी  ने तरलोचन सिंह को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से टक्कर लेने के लिए मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री बीएस हुड्डा को भी टिकट दिया है। यह गढ़ी सांपला से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट के चीफ रणदीप सुरजेवाला को कैथल से मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा बड़ी नेता किरण चौधरी को तोशाम से नामित किया गया है। वहीं कुलदीप विश्नोई आदमपुर से और पंचकूला से उनके भाई चंद्र मोहन को कांग्रेस ने चुनावी मैदान में मजबूत उम्मीदवार के रूप में उतारा है।

अशोक अरोड़ा थानेसर से उम्मीदवार बनाए गए

हांसी सीट से कुलदीप बिश्नोई की पत्नी निवर्तमान विधायक थीं, उन्हें इस बार टिकट नहीं मिला है। वहीं हरियाणा आईएनएलडी प्रमुख अशोक अरोड़ा थानेसर से उम्मीदवार बनाए गए हैं। हाल ही में पार्टी में शामिल हुए पूर्व सांसद जयप्रकाश को कलायत से उम्मीदवार है। वहीं बाकी बचे 6 उम्मीदवारों को जल्द ही घोषित किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी में इस बार आंतरिक दरार खुलकर सामने आ गई है। पूर्व सीएम बीएस हुड्डा टिकट वितरण में एक प्रमुख भूमिका निभाने में कामयाब रहे हैं, उन्होंने  कई वरिष्ठ नेताओं को अलग कर दिया है।