कानपुर। लोकसभा चुनाव के लिए के लिए कांग्रेस ने आज कैंडिडेट की एक और लिस्ट जारी की है। यह लिस्ट दिल्ली के लिए है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक कांग्रेस ने दिल्ली में 7 में से 6 संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। इसमें दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से चुनावी मैदान में उतरेंगी। वहीं चांदनी चौक से जेपी अग्रवाल, पूर्वी दिल्ली से अरविंदर सिंह लवली, नई दिल्ली से अजय माकन, उत्तर पूर्वी दिल्ली से राजेश लिलोथिया और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे।

शीला दीक्षित नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से लड़ेंगी चुनाव,कांग्रेस ने राजधानी की 6 सीटों के लिए उतारे ये उम्मीदवार

लोकसभा चुनाव 2019 : अंतिम चरण के लिए आज जारी होगी अधिसूचना, शुरू होंगे नामांकनलोकसभा चुनाव चढ़ रहा परवान, विरोधियों से ज्यादा निशाने पर नौकरशाहदिल्ली में छठवें चरण में 12 मई को मतदान होना

राजधानी दिल्ली में छठवें चरण में 12 मई को मतदान होना है। ऐसे में यहां के नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 23 अप्रैल है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच 24 अप्रैल को होगी। नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख 26 अप्रैल है और इस दिन उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होगी। बता दें कि यहां लोकसभा चुनाव की तारीख आने से पहले ही कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन की खबरें आ रही थी। हालांकि इन अटकलों के बीच कांग्रेस ने आज प्रत्याशियों के नामों का ऐलान करके लगभग इन खबरों पर विराम लगाने की कोशिश की है।