-कांग्रेस प्रवक्ता ने किया योग गुरु पर बड़ा हमला

-कांग्रेस कैंडिडेट्स को बताया बीजेपी से बेहतर

dehradun@inext.co.in

DEHRADUN : योग गुरु रामदेव का कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर दिया गया बयान भारी पड़ने लगा है। बीजेपी के अलावा सभी राजनैतिक दलों की कड़ी आलोचना झेल रहे रामदेव पर कांग्रेस प्रवक्ता शिल्पी अरोड़ा ने मंडे को बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा रामदेव का नाम कामदेव होना चाहिए। कांग्रेस लीडर ने योग गुरु के उस बयान का जवाब दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि, कांग्रेस युवराज गरीबों की झोपड़ी में हनीमून और पिकनिक मनाने जाते हैं।

नहीं है मोदी की सुनामी

कांग्रेस भवन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान शिल्पी अरोड़ा ने कहा भाजपा मोदी की सुनामी बताकर देश की जनता को भ्रमित किया जा रहा है। जबकि, सच्चाई यह है कि सुनामी जहां कहीं भी आई केवल बर्बादी ही हुई है। उत्तराखंड में होने वाली मोदी की रैली में सुरक्षा जांचने के लिए गुजरात के अधिकारी क्यों आए हैं। इसका मतलब ये हुआ कि उन्हें देश के अन्य ऑफिसर्स पर विश्वास नहीं है। लोकसभा सीट की सभी सीट पर कांग्रेस कैंडिडेट्स को बेहतर बताते हुए कहा कि पार्टी ने काम करने वालों को मैदान में उतारा है जबकि, भाजपा के पास कोई मुद्दा तक नहीं है।