कांग्रेस आलाकमान ने बनाया मन

कांग्रेस के करीबी सूत्रों की बात को अगर माना जाए तो कांग्रेस आलाकमान सोनिया गांधी ने हरियाणा के सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा, महाराष्ट्र के सीएम पृथ्वीराज सिंह चव्हाण और असम के सीएम को बदल सकते हैं. गौरतलब है कि असम के मुख्यमंत्री गोगोई ने चुनाव के तुरंत बाद ईस्तीफा देने के लिए बोल दिया था लेकिन सोनिया गांधी ने उस वक्त गोगोई का इस्तीफा टाल दिया था.

तीनो राज्यों को चाहिए चेंज

इन तीनों राज्यों में लीडरशिप में चेंज को लेकर बात चल रही है. इस सिलसिले में कांग्रेस प्रेसीडेंट सोनिया गांधी के घर एक मीटिंग भी हो चुकी है. गौरतलब है कि इस मीटिंग में हरियाणा के सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा भी अवेलेबल थे. इसके साथ ही एक खबर यह आ रही है कि महाराष्ट्र सीएम पृथ्वीराज चव्हाण ने अहमद पटेल से फ्राइडे शाम एक मीटिंग की. इस मीटिंग में इस परिवर्तन के बारे में बात हो सकती है.

 

क्यों उठ रही है परिवर्तन की आग

इस मामले में एक बात ध्यान देने योग्य है कि इन तीन राज्यों में परिवर्तन की आग क्यों लगी हुई है. दरअसल असम में तरुन गोगोई के अगेंस्ट असम के तकरीबन 45 विधायक हैं जो गोगोई को इनके सीएम पद से हटाना चाहते हैं. असम में चुनाव दरअसल दो साल बाद यानी 2016 में होने हैं लेकिन कांग्रेस पार्टी को विधायकों के बागी होने का डर सता रहा है इसलिए तरुन गोगोई की जगह किसी और को असम का सीएम बनाया जा सकता है. इसके साथ ही हरियाणा में पार्टी की हार का ठीकरा के हुड्डा पर फोड़ा जा रहा है. अगर हम बात करें महाराष्ट्र की तो वहां पर एनसीपी ने चव्हाण को बदलने के लिए कांग्रेस पर दवाब बना रखा है.

National News inextlive from India News Desk