तीन दिनों तक चला था प्रोग्राम
मन्ना डे वर्ष 1957 में ऑर्गनाइज किए गए टाटा स्टील के गोल्डन जुबिली फंक्शन में शामिल हुए थे। उस वक्त तीन दिनों तक प्रोग्र्राम हुआ था। उस दौरान मन्ना जे ने गोपाल मैदान में परफॉर्म किया था। उस प्रोग्राम में कंट्री के फस्र्ट प्राइममिनिस्टर जवाहरलाल नेहरू भी आए थे।

बंगाल क्लब और सबुज कल्याण संघ से पुराना नाता
बंगाल क्लब के एक पुराने मेंबर धीरज जाना बताते हैं कि मन्ना डे बंगाल क्लब के एनुएल फंक्शन में वर्ष 1966, 1969 व 1972 में यहां आए थे। इसके अलावा वे वर्ष 1977 में टेल्को स्थित सबुज कल्याण संघ में भी आ चुके हैं। धीरज जाना कहते हैैं कि बंगाल क्लब में तीन दिनों तक चलने वाले एनुएल फंक्शन के मॉडर्न सांग इवेंट में मन्ना डे शामिल होते थे। उनमें गजब का उत्साह था। परफॉर्मेंस के दौरान उनकी एनर्जी लेवल देखने लायक रहती थी। वे खूब धमाल मचाते थे।

शोकसभा का हुआ आयोजन
मन्ना डे के निधन पर भरत सिंह लाइफ लाइन क्लब द्वारा टिनप्लेट स्थित कदानी रोड में शोकसभा का आयोजन किया गया। क्लब के वाइस प्रेसिडेंट सह स्पोक्सपर्सन किशन खन्ना ने कहा कि 1 मई 1919 में कोलकाता में जन्मे मन्ना डे ने वर्ष 1942 से फिल्म तमन्ना से कॅरियर की शुरुआत की थी। इस मौके पर प्रेसिडेंट सूरजकांत नाग, राम उदय ठाकुर, मो शŽबीर अहमद खान, विजय कुमार सोनी सहित अन्य प्रेजेंट थे।

Report by: jamshedpur@inext.co.in