- अजमल ने कबूला जुर्म, कहा धंधा चौपट होने पर रची थी हत्या की साजिश

- मुख्य आरोपी नुरैन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

PRAYAGRAJ: बालू कारोबारी राहुल दुबे हत्याकांड के मामले में पुलिस ने साजिशकर्ता को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा तो जरूर कर दिया है, लेकिन इस हत्या का मुख्य आरोपी नुरैन अभी भी पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। हत्या के बाद से फरार चल रहे नुरैन की तलाश में पुलिस ने फतेहपुर, दिल्ली और मुम्बई तक दबिश दी, लेकिन उसको पकड़ने में नैनी पुलिस और स्वॉट टीम के साथ क्राइम ब्रांच की टीम असफल साबित रही। वहीं एसपी यमुनापार दीपेन्द्र चौधरी ने मामले का खुलासा करते हुए दावा किया कि मुख्य आरोपी नुरैन को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पैसों के लिए काम करता था नुरैन

बता दें 14 फरवरी की शाम नैनी के एडीए कालोनी पाठक मार्केट के समीप हुक्काबार के अंदर राहुल दुबे पुत्र सुरेशनन्दन दुबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के मामले में नैनी पुलिस ने एक आरोपी को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पकड़े गए आरोपी अजमल पुत्र असलम निवासी पूरा फतेह मोहम्मद नैनी ने पूछताछ में बताया कि वह पहले राहुल के साथ ही काम करता था। बाद में दोनो अलग हो गए थे। जिसके बाद से बालू के काम में राहुल से लगातार नुकसान हो रहा था। इस बीच उसके साथ रहने वाले नुरैन को उसने राहुल की हत्या करने की सुपारी दे डाली। अजमल के मुताबिक वह नुरैन का पूरा खर्चा उठाता था। उसे पैसे भी देता था। जिसके बाद अजमल ने साजिश रचते हुए नुरैन से राहुल की हत्या करा दी। मामले मे नैनी कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि गोली मारने वाला शख्स नुरैन पुत्र अशरफ अली पुलिस टीम उसके पिता के साथ मुंबई लेने के लिए गयी हुई हैं। जल्दी ही उस की गिरफ्तारी कर टीम वापस लौटेगी। जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हो सकेगा।