- विजिलेंस टीम ने की कार्रवाई, कॉन्स्टेबल सस्पेंड

ऊधमसिंह नगर :

विजिलेंस टीम ने झनकइया थाने में तैनात सिपाही कुशल कन्याल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। वह एक ग्रामीण से परिवार की संपत्ति के बंटवारे होने के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था। एसएसपी ने आरोपी सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।

विजिलेंस ने रंगेहाथ दबोचा

राजीवनगर निवासी दयाशंकर प्रजापति ने 24 जनवरी को हल्द्वानी विजिलेंस दफ्तर में शिकायत की थी। बताया था कि झनकइया थाने में तैनात पुलिस कॉन्स्टेबल कुशल उसके मकान बिक्री में हिस्से बंटवारे में उनकी भाभी द्वारा की गई शिकायत के समाधान के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत मांग रहा है। विजिलेंस की प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाया गया। इसके बाद विजिलेंस के एसपी अमित श्रीवास्तव व सीओ अरविंद डंगवाल के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने संडे को चकरपुर हनुमान गढ़ी निवासी कॉन्स्टेबल कुशल कन्याल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया। रिश्वत लेते पकड़ा गया सिपाही कुशल कन्याल 2007 बैच का है। जो खटीमा के चकरपुर का निवासी है। कुशल 2015 से 2018 तक खटीमा कोतवाली में तैनात रहा। इसके बाद वह झनकईया थाने में रहा। एसएसपी बरिंदरजीत सिंह के अनुसार विजिलेंस रिपोर्ट के आधार पर मंडे को कॉन्स्टेबल कुशल कन्याल को सस्पेंड कर दिया गया है।