- 100 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर तैयार की जाएगी मेधा सूची

PATNA (10 Oct) : केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) बिहार पुलिस, बिहार सैन्य पुलिस, विशेषीकृत इंडिया रिजर्व वाहिनी, बिहार राज्य औद्योगिक सुरक्षा वाहिनी में सिपाही के 11,880 पदों पर नियुक्ति के लिए मेरिट लिस्ट शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए निर्धारित कुल 100 अंकों में प्राप्त अंक के आधार पर तैयार करेगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के अधीन दौड़, ऊंची कूद तथा गोला फेंक में अभ्यर्थियों का अपना दमखम दिखाना होगा। दौड़ के लिए 50, ऊंची कूद व गोला फेंक के लिए 25-25 अंक निर्धारित किए गए हैं। लिखित परीक्षा में क्वालीफाई करने वाले ही दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे।

- पुरुष और महिला अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग मापदंड

विशेष कार्य पदाधिकारी ने बताया कि पुरुष व महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक दक्षता के मापदंड अलग-अलग हैं। छह मिनट के अंदर 1600 मीटर (एक मील) की दौड़ लगाने वाले पुरुष अभ्यर्थी ही मेधा सूची में शामिल होंगे। पांच मिनट से कम समय में दौड़ पूरी करने वालों को 50 में 50 अंक दिए जाएंगे। पांच मिनट से पांच मिनट 20 सेकेंड के बीच पूरी होने पर 40 अंक, पांच मिनट 20 सेकेंड से पांच मिनट 40 सेकेंड के बीच के 30 अंक तथा इसके बाद छह मिनट में दौड़ पूरी करने वालों को 30 अंक दिए जाएंगे। हर 20 सेकेंड की देरी पर 10 अंक कम कर दिए जाएंगे। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को पांच मिनट में एक किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। चार मिनट या उससे पहले दौड़ पूरी करने पर 50 में 50 अंक मिलेंगे। चार मिनट से चार मिनट 20 सेकेंड वाली को 40 अंक, चार मिनट 20 सेकेंड से चार मिनट 40 सेकेंड वाली को 30 अंक तथा इसके बाद पांच मिनट तक दौड़ पूरी करनी वाली अभ्यर्थियों को 20 अंक दिए जाएंगे।

-20 फीट तक गोला फेंका तो मिलेंगे 25 अंक

गोला फेंक के लिए अधिकतम 25 अंक निर्धारित हैं। पुरुष अभ्यर्थी 16 पौंड का गोला 20 फीट से ज्यादा दूरी तक फेंकते हैं तो उन्हें 25 में 25 अंक दिए जाएंगे। 19 से 20 फीट के बीच 21 अंक, 18-19 फीट के बीच 17, 17-18 के बीच 13 अंक तथा 16 से 17 फीट के बीच फेंकेंगे तो नौ अंक दिए जाएंगे। वहीं, महिला अभ्यर्थियों को इस राउंड में क्वालीफाई करने के लिए 12 पौंड का गोला 12 फीट फेंकना होगा। 16 फीट से अधिक फेंकने पर 25 अंक, 15 से 16 फीट के बीच में 21, 15 से 14 फीट के बीच 17, 13 से 14 के बीच 13 तथा 12 से 13 फीट के बीच नौ अंक दिए जाएंगे।

- पुरुषों को चार व महिला को लगानी होगी तीन फीट छलांग

ऊंची कूद में क्वालीफाई करने के लिए पुरुष अभ्यर्थी को चार फीट तथा महिला अभ्यर्थियों को तीन फीट की छलांग लगानी होगी। पुरुष अभ्यर्थी पांच फीट से अधिक छलांग लगाएंगे तो उन्हें 25 में 25 अंक मिलेंगे। चार फीट आठ इंच में 21, चार फीट चार ईच में 17 तथा चार फीट में 13 अंक मिलेंगे। वहीं, महिला अभ्यर्थी को चार फीट से अधिक छलांग लगाने पर 25 अंक, तीन फीट आठ इंच में 21, तीन फीट चार इंच में 17 तथा तीन फीट तक में 13 अंक मिलेंगे।

- दौड़ में एक और गोला फेंक व ऊंची कूद में मिलेंगे तीन मौके

विशेष कार्य पदाधिकारी ने बताया कि नियम समय में दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थी ही आगे की दक्षता परीक्षा में शामिल होंगे। दौड़ में केवल एक अवसर ही मिलेगा। जबकि ऊंची कूद और गोला फेंक में असफल होने पर अधिकतम तीन मौके अभ्यर्थियों को मिलेंगे।