- 160 करोड़ रुपये भूमि अधिग्रहण के लिए कमिश्नर ने मांगे

- 2 चरण में पूरा होगा इनर रिंग रोड का निर्माण

गुड न्यूज

मेरठ: इनर रिंग रोड का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने योजना की स्वीकृति के बाद भूमि अधिग्रहण के लिए सरकार को पत्र लिखा है। प्रथम चरण में करीब 160 करोड़ रुपये की मांग कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव सदाकांत से की है.कमिश्नर ने अपर मुख्य सचिव, लोक निर्माण विभाग सदाकान्त को मंगलवार को इस बारे में पत्र लिखा है।

जल्द धरातल पर रिंग रोड

शहर की जनता को जाम से निजात दिलाने के लिए महत्वाकांक्षी परियोजना रिंग रोड जल्द ही धरातल पर नजर आएगा। 34.380 किमी लम्बी व 45 मीटर चौड़ी इनर रिंग रोड का निर्माण 2 चरणों में पूर्ण होगा। प्रथम चरण के भूमि अधिग्रहण के लिए कमिश्नर डॉ। प्रभात कुमार ने शासन को 160.602 करोड़ रुपये जारी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि मेरठ में रिंग रोड की अत्यन्त आवश्यकता है, इनर रिंग रोड का निर्माण हो जाने से शहर का ट्रैफिक लोड कम होगा, जिससे यातायात प्रबंधन में सहायता मिलेगी।

एक नजर में

34.380-इनर रिंग रोड की कुल प्रस्तावित लम्बाई

दो चरणों में होगा निर्माण

15.050 किमी-प्रथम चरण में

19.330 किमी-द्वितीय चरण में

-प्रथम चरण में 4.100 किमी का निर्माण एमडीए और आवास विकास करेगा।

-अवशेष 10.950 किमी का निर्माण पीडब्ल्यूडी करेगा।

लागत 375.92 करोड़ रुपये है।

ये होंगे

2-फ्लाई ओवर

2-आरओबी

---

इनर रिंग रोड का निर्माण कार्य जल्द आरंभ किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी से प्रथम चरण में भूमि अधिग्रहण के लिए 160.602 करोड़ रुपये की मांग की गई है।

डॉ। प्रभात कुमार, कमिश्नर