बियर पिएंगे तो ये पांच बीमारियां हमेशा भागेंगी आपसे दूर!
बीयर में विटामिन बी और सिलिकॉन का स्तर अच्छी मात्रा में होता है। हड्डियां मजबूत करनी हो बियर का कम और रुटीन यूज करें।

बियर पिएंगे तो ये पांच बीमारियां हमेशा भागेंगी आपसे दूर!
सीमित मात्रा में बीयर पीने से कैंसर और हार्ट अटैक जैसी बीमारियों से बचा सकता है। अगर आपका बैड कॉलेस्ट्रॉल बढ़ा हुआ है तो गुड कॉलेस्ट्रॉल बढ़ाने के लिए आप बीयर पी सकते हैं।

बियर पिएंगे तो ये पांच बीमारियां हमेशा भागेंगी आपसे दूर!
किडनी स्टोन के खतरे से बचना हो तो आप बीयर का सेवन कर सकते हैं।

बियर पिएंगे तो ये पांच बीमारियां हमेशा भागेंगी आपसे दूर!
बीयर पीने से एल्जाइमर और डिमेंशिया जैसे मानसिक रोगों का खतरा कम हो जाता है।

बियर पिएंगे तो ये पांच बीमारियां हमेशा भागेंगी आपसे दूर!
बियर खून के थक्के बनने से रोकता है। इसलिए अगर आप बियर के सीमित और रुटीन कंज्यूमर हैं तो यह आपकी बॉडी में खून के दौड़ान को कभी रुकने और जमने नहीं देता। इसकी यह खूबी न्यूरो से जुड़ी प्रॉब्लम्स को आपसे दूर ही रखेगी।

 

Image Courtesy: www.onlymyhealth.com

 

inextlive from News Desk