डीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय क्वालिटी इंश्योरेंस समिति की बैठक सम्पन्न

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शहर के तमाम मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण लगातार होगा। ड्रग इंस्पेक्टर्स इसकी रिपोर्ट हर सप्ताह सिटी मजिस्ट्रेट को उपलब्ध कराएंगे। बुधवार को डीएम सुहास एलवाई की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय क्वॉलिटी इंश्योरेंस समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें डीएम ने दवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि मरीजों को बेहतर दवाएं दी जाएं। दवाओं की गुणवत्ता की सुनिश्चितता सिटी मजिस्ट्रेट को ड्रग इंस्पेक्टर्स के साथ लगातार निरीक्षण के जरिए करानी होगी। जितने भी प्राइवेट हास्पिटल हैं उसका निरीक्षण होगा तथा बायोमेडिकल की सत्यापन भी किया जायेगा। इसके लिए लगाए गए एसीएमओ अपनी रिपोर्ट प्रत्येक सप्ताह उपलब्ध कराएंगे। बैठक में फैमिली प्लानिंग, इम्पेनेलमेंट, कायाकल्प अवार्ड योजना, एनक्यूएएस लक्ष्य सर्टिफिकेशन आदि विषयों पर भी चर्चा की गई। डीएम ने सीएमओ डॉ। गिरिजाशंकर बाजपेई को बड़े हॉस्पिटल्स का निरीक्षण कराकर उसका बयोमेडिकल वेस्टेज सत्यापन कराने पर भी जोर दिया।