- डीएमआरसी के एमडी मंगू सिंह और पीएमआरसी के चैतन्य प्रसाद करेंगे करार पर हस्ताक्षर

PATNA

: पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट अब तेज गति से दौड़ेगा। मेट्रो योजना को पूरा करने का जिम्मा दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन को सौंपा गया है। बुधवार को दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (पीएमआरसी) के बीच करार हो जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस महत्वपूर्ण योजना के करार पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह पटना आ रहे हैं। मंगू सिंह और नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव चैतन्य प्रसाद की मौजूदगी में दोनों कंपनियों के बीच करार होगा।

2024 तक दौड़ने लगेगी मेट्रो

राज्य सरकार की योजना के मुताबिक 2024 तक पटना में मेट्रो रेल दौड़ने लगेगी। सरकार इस महत्वाकांक्षी योजना को रिकॉर्ड समय में पूरा करना चाहती है। पीएमआरसी से करार के बाद डीएमआरसी को इस प्रोजेक्ट के प्रमुख हिस्सों को तीन वर्ष के अंदर पूरा करना होगा। अभी हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में डीएमआरसी को योजना के कार्यान्वयन की जिम्मा देने का फैसला हुआ था।