फलैग: बिजली उपभोक्ता झेल रही बिजली कटौती और

- दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के रियलिटी चेक में मामला आया सामने

- जिस समय सब स्टेशन में टीवी चल रही थी उस समय किला फीडर था ट्रिप

BAREILLY:

गर्मी में बिजली कटौती से उपभोक्ता त्रस्त हैं, तो कर्मचारी ऑफिस में मौज उड़ा रहे हैं। हालात यह है कि फॉल्ट के चलते फीडर डाउन हो जा रहा है और कर्मचारी टीवी देखने में मशगूल हैं। उन्हें यह भी नहीं पता होता है कि लाइट सप्लाई बाधित हो चुकी है। पब्लिक बिजली कटौती की शिकायत भी नहीं कर सकती। क्योंकि डेढ़ माह से खराब है। ऐसे में, कंज्यूमर्स बिना रोस्टरिंग के बिजली कटौती झेलने को मजबूर हैं।

सिटी स्टेशन और किला फीडर था बंद

दैनिक जागरण आईनेक्स्ट बिजली कटौती की सच्चाई जानने के लिए ट्यूजडे दोपहर 1.30 बजे सिविल लाइंस 66 केवी सब स्टेशन पहुंचा। जहां पर टीवी चलती मिली। पूछने पर पता चला कि सुबह से ही टीवी चल रही है। जिससे जाहिर है कि ट्रांसमिशन से कोई रोस्टरिंग नहीं की गई है और सप्लाई मिल रही है। जबकि, सिटी स्टेशन फीडर और किला फीडर शट डाउन में था।

फोन की कटी लाइन नहीं हुआ सही

कंट्रोल रूम का बेसिक फोन पड़ा हुआ था। जिस पर धूल जमी हुई थी। जिससे देखने से लग रहा था कि इसका इस्तेमाल काफी दिनों से नहीं हुआ है। पूछने पर पता चला कि डेढ़ महीने से फोन डेड पड़ा हुआ है। सिविल लाइन 66 केवी सब स्टेशन से 5 बे निकालने का काम होने के कारण फोन की लाइन काट दी है। तब से उसे सही नहीं किया गया है। ऐसे में जब कोई फोन करता है, तो कोई रिस्पॉन्स नहीं ि1मलता है।

एक नजर लाइन ट्रिप पर

किला फीडर

- 2.10 बजे किला फीडर फेस एबी पर ट्रिप हुआ।

- 2.50 बजे किला फीडर फेस एबी पर दोबारा ट्रिप हुआ।

- 4.20 बजे किला फीडर फेस ए पर ट्रिप हुआ।

- 10.50 पर किला फीडर फेस एसी अर्थ फॉल्ट पर ट्रिप हुआ।

सिटी स्टेशन फीडर

- 9.50 पर सिटी स्टेशन फीडर में दिक्कत।

- 10.40 पर सिटी स्टेशन फीडर में दोबारा दिक्कत।

शहर की स्थिति पर

- 4 डिवीजन में बंटे हैं बिजली उपभाक्ता।

- 22 बिजलीघर शहर में हैं।

- 119 फीडर हैं।

- 1.78 लाख बिजली उपभोक्ता।

फीडर में कोई दिक्कत होने पर ही सप्लाई बंद रही होगी। फोन डेड के बारे में मुझे जानकारी नहीं है। उसे अभी सही कराते हैं।

एनके मिश्रा, एसई, बिजली विभाग

किला क्षेत्र में आज पूरे दिन बिजली कटौती होती रही। फोन करने पर लगता ही नहीं है। गर्मी में इतनी बिजली कटौती से काफी दिक्कत होती है।

आनंद, किला