-जिले में लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या पर पब्लिक के लिए जारी किए गए हैं कई हेल्पलाइन नंबर्स

- डीजे आईनेक्स्ट ने किया कंट्रोल रूम नंबर्स का रियलिटी चेक, कॉल करने पर तुरंत मिला रिस्पॉन्स, पूछी गई प्रॉब्लम

KANPUR: कोविड-19 से लड़ने के लिए डीएम के निर्देश पर जिले में लोगों की मदद के लिए कई तरह के कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।

दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने संडे को इन नंबर्स पर फोन कर रिययिलटी चेक किया। रिपोर्टर ने अपने मोबाइल नंबर से सभी हेल्पलाइन नंबर्स पर फोन किया। फोन पर पता चला कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिए कंट्रोल रूम पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। कंट्रोल रूम में बैठे ऑपरेटर्स ने तुरंत कॉल रिसीव की और और समस्या पूछी।

----------

कोरोना सेंट्रल कंट्रोल रूम

रिपोर्टर ने स्मार्ट सिटी कंट्रोल एंड कमांड सेंटर पर बने सेंट्रल कंट्रोल रूम में फोन मिलाया तो पहले नंबर नॉट रीचेबल बताया। दोबारा कॉल मिलाने पर फौरन कनेक्ट हो गया। 3 रिंग के बाद ऑपरेटर ने फोन उठाया और समस्या पूछी।

खाना वितरण कंट्रोल रूम

केडीए में खाना वितरण के लिए बने कंट्रोल रूम नंबर 0512-2546511 पर कॉल की तो 2 रिंग के बाद ही फोन उठा और समस्या पूछी गई।

सीएम हेल्पलाइन-1076

लॉकडाउन के चलते कलेक्ट्रेट में सीएम हेल्पलाइन को एक्टिवेट किया गया है। रिपोर्टर ने 1076 पर कॉल किया तो तत्काल ही फोन उठा और प्रॉब्लम के बारे में पूछा।

राशन, एलपीजी व पेट्रोल सप्लाई

राशन की दुकानों और एलपीजी सप्लाई में प्रॉब्लम पर खाद्य आपूर्ति विभाग ने हेल्प के लिए मोबाइल नंबर 8931094988 जारी किया है। नंबर पर फोन मिलाया गया तो दूसरी बार में फोन रिसीव हुआ और समस्या पूछी गई।

-----------

नगर निगम कंट्रोल रूम

नगर निगम के कंट्रोल रूम नंबर 0512-2526004 पर कई बार कॉल करने के बावजूद फोन नहीं रिसीव हुआ।