चेन्नई (आईएएनएस)। तमिलनाडु पुलिस ने एक कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण देने के लिए कांग्रेस वक्ता नेल्लई कन्नन को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार को पेरामबलुर के होटल से नेल्लई कन्नन को उठाया। यह गिरफ्तारी राज्य बीजेपी के आंदोलन करने और कन्नन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग के बाद हुई है।

विरोध प्रदर्शन कर हो रही थी अरेस्ट करने की मांग

कन्नन की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री पोन राधाकृष्णन, भाजपा नेता ला गणेशन, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एच राजा और पूर्व राज्य पार्टी प्रमुख सीपी राधाकृष्णन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। बता दें कि शनिवार को सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में नेल्लई कन्नन ने अपने भाषण में पीएम और गृहमंत्री को खत्म करने के लिए मुसलमानों को उकसाया था।

मुसलमानों ने अभी तक मोदी और शाह को क्यों नहीं मारा

नेल्लई कन्नन ने कहा था कि उन्हें इस बात पर आश्चर्य हुआ है कि मुसलमानों ने अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को क्यों नहीं मारा। इसके अलावा उन्होंने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी, उपमुख्यमंत्री ओ पन्नीरसेल्वम और अन्य लोगों के खिलाफ भी अपमान जनक टिप्पणियां की थीं।

National News inextlive from India News Desk