-को-ऑपरेटिव कॉलेज के 24 इंटर टीचर्स को पिछले 6 महीने से मानदेय नहीं मिला है

-जैक चेयरमैन ने कहा यह काम प्रिंसिपल का, वीसी ने मांगा दो दिनों का समय

JAMSHEDPUR: को-ऑपरेटिव कॉलेज के ख्ब् इंटर टीचर्स को पिछले म् महीने से मानदेय नहीं मिला है। उन्हें अप्वॉइंट तो कर लिया गया पर अभी तक मानदेय नहीं दिया गया। इसके अलावा कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा नए सिरे से इंटर टीचर्स के अप्वॉइंटमेंट की तैयारी के विरोध में टीचर्स सोमवार को स्थानीय विधायक और खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री सरयू राय से मिले। मंत्री को टीचर्स ने बताया कि कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा उनसे बार-बार बायोडाटा की मांग किया जा रहा है। जबकि पूर्व प्रिंसिपल आर के दास द्वारा जैक के अध्यक्ष के निर्देशानुसार नियुक्ति पत्र दिया गया है। बार-बार वर्तमान प्राचार्य द्वारा मानदेय भुगतान की बात की जाती है, लेकिन अब तक उन्हें वेतन नहीं मिला। टीचर्स की बात को सुनने के बाद मंत्री सरयू राय ने इस मामले में कोल्हान के वीसी डॉ आरपीपी सिंह व जैक के चेयरमैन डॉ आनंद भूषण से बात की। वीसी ने बताया कि को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डा। एसएस रजी कंट्री से बाहर गये हुए है। लेकिन इस संबंध में दो दिनों के अंदर वे कुछ करेंगे। जैक चेयरमैन ने कहा कि इसमें उनका कोई रोल नहीं है। टीचर्स को अप्वॉइंट करना प्रिंसिपल का काम है जबकि जैक उन्हें सिर्फ वेतन रिलीज करता है। सरयू राय से मिलने वालों में राकेश पांडे, डा। केके कमलेंदु, मुकुल कुमारी, प्रीति, जितेंद्र महतो, अरुण महतो, शोभा, डोली सहित कई टीचर्स शामिल थे।