- पहले दिन 19650 कॉपियां होनी थी चेक, पर हुई मात्र 340

- 266 एग्जामिनर और 30 डीएचई अबसेंट, सिर्फ 13 लोगों ने चेक की कॉपियां

बरेली : टीजीटी एग्जाम के चलते बरेली में सिर्फ बिशप मंडल इंटर कॉलेज केंद्र पर यूपी बोर्ड परीक्षा का मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया। मूल्यांकन शुरू तो हो गया पर खत्म होने में शायद पूरा साल लग जाए। पहले दिन मूल्यांकन में 393 एग्जामिनर और 39 डीएचई को आना था, अन्य एग्जाम में ड्यूटी लगने के चलते वह नहीं आए। वहीं दूसरी तरफ जो एग्जामिनर और डीएचई ड्यूटी पर आए वह महज खानापूर्ति करके निकल गए, जिसकी वजह से मात्र 340 कॉपियां चेक की जा सकीं।

127 एग्जामिनर और 9 डीएचई आए

पहले दिन बिशप मंडल इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की कापियों के मूल्यांकन का कार्य शुरू किया गया। मूल्यांकन का कार्य सुबह 9 से शाम 5 बजे तक होना है। मूल्यांकन के लिए 9 डीएचई और 127 एग्जामिनर आए। रूल्स के हिसाब से इनको 6350 कॉपियां चेक करनी थी, मगर यह सिर्फ 340 कॉपियां ही चेक करके दोपहर 12 बजे ही चले गए। वहीं अगर ड्यटी में लगाए सभी 393 एग्जामिनर व 39 डीएचई आते और सही ढंग से काम करते रूल्स के हिसाब से 19650 कॉपियां चेक हो जातीं। मगर अव्यवस्थाओं के चलते ऐसा नहीं हो सका।

50-50 कॉपियों करनी हैं चेक

हर एक एग्जामिनर को सुबह 9 से शाम 5 बजे तक 50-50 कापियां चेक करने के निर्देश दिए गए है। उप नियंत्रक डॉ। डॉनाल्ड बी लाल ने बताया कि केंद्र पर 39 डीएचई की निगरानी में 393 परीक्षकों को कापियां चेक करने पहुंचना था। दूसरे एग्जाम में ड्यूटी लगने की वजह से 30 डीएचई और 127 एग्जामिनर नहीं आए।