समय से मूल्यांकन कार्य पूरा करने को परीक्षकों ने लगाया दम, यूपी बोर्ड की 72 फीसदी कांपियां जंच भी गई

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य समय से पूरा करने के लिए शिक्षा विभाग ने पूरी ताकत झोक दी है। यही कारण है कि जिले में मूल्यांकन के लिए आई उत्तर पुस्तिकाओं में 72.3 प्रतिशत उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा किया जा चुका है। जबकि जिले में कई ऐसे मूल्यांकन केन्द्र है, जहां पर उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य समाप्त होने को है। इस बार बोर्ड एग्जाम के बाद सिटी में मूल्यांकन के लिए आठ केन्द्र बनाए गए थे। जिसमें 19 लाख 30 हजार 557 कापियों का मूल्यांकन कार्य किया जाना था। रविवार तक कुल 13 लाख 97 हजार 77 उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य पूरा किया जा चुका है। हालांकि अभी भी मूल्यंाकन के लिए चार दिन शेष है। जिसमें मूल्यांकन कार्य समय से पूरा करने के लिए परीक्षकों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है।

अग्रसेन ने अकेले छुआ 30 हजार का आंकड़ा

जिले में चल रहे बोर्ड परीक्षाओं के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में रविवार को भी कापियों के जांचने का क्रम जारी रहा। रविवार को आठ मूल्यांकन केन्द्रों पर कुल 01 लाख 38 हजार 480 कापियों का मूल्यांकन किया गया। इसमें हाई स्कूल की उत्तर पुस्तिकाओं की संख्या 63 हजार 818 और इंटरमीडिएट 74 हजार 662 कापियां रही। मूल्यांकन केन्द्र के अनुसार रविवार को जीजीआईसी में 6145, अग्रसेन इंटर कालेज 30,000, केसर विद्यापीठ इंटर कालेज 12,306, भारत स्काउट गाइड इंटर कालेज 15,367, जीआईसी 22,509, केपी इंटर कालेज में 24,250, सीएवी इंटर कालेज में 13,592 और एग्लो बंगाली इंटर कालेज में कुल 14,311 कापियों के मूल्यांकन का कार्य पूरा किया गया।

मूल्यांकन कार्य को समय से पूरा करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। जिससे कार्य सुगमता से पूरा किया जा सके।

कोमल यादव, डीआईओएस