यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकलचियों की पौ बारह, गुरुवार को भी कई केंद्रों पर जमकर नकल

मुख्य विषयों की परीक्षाओं में हर बार प्रशासनिक तैयारियों पर भारी पड़े नकल माफिया

ALLAHABAD: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में लाख कोशिशों के बाद भी नकल रोकने में बोर्ड को नाकामी ही मिली। बोर्ड की ओर से नकल पर लगाम लगाने के लिए हर तरीके का प्रयास किया गया। लेकिन नकल माफियाओं के आगे किसी की एक ना चली। गुरूवार को यूपी बोर्ड परीक्षाओं में इंटरमीडिएट में इंग्लिश और नागरिक शास्त्र विषय का पेपर था। इस दौरान बोर्ड की ओर से सभी जिलों के डीआईओएस व मंडल के जेडी स्तर के अधिकारियों को नकल रोकने के लिए कड़े निर्देश जारी किए गए थे। ऐसे में डीआईओएस व जेडी के नेतृत्व में सचल दल की टीमों ने जिलों व मंडल स्तर पर विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नकलची पकड़े गए।

दो हजार तक पहुंचा नकलचियों का आंकड़ा

सूबे में यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नकलचियों के पकड़े जाने का आंकड़ा दो हजार के करीब पहुंच गया। सूबे में 16 मार्च से शुरू हुई हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में अभी तक कुल 1991 नकलची पकड़े गए है। गुरूवार को बोर्ड परीक्षा में सूबे में कुल 68 नकलची पकड़े गए। इसमें 36 बालक और 32 बालिकाएं शामिल रही। जबकि अगर सिर्फ इलाहाबाद की बात करें तो जिले में गुरूवार की बोर्ड परीक्षा के दौरान कुल 08 नकलची पकड़े गए। इसमें 06 बालिकाएं व 02 बालक शामिल हैं।

-------

1991 परीक्षार्थी अब तक यूपी बोर्ड परीक्षा में पूरे प्रदेश में नकल करते हुए पकड़े गए हैं

65 केंद्रों की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की विभिन्न विषयों की परीक्षाएं हुई हैं निरस्त

91 केंद्र अब तक सामूहिक नकल कराने के मामले में हुए हैं डिबार

61 केंद्रों की उत्तर पुस्तिकाओं की नकल की संभावना में स्क्रीनिंग कराने का लिया गया है निर्णय