PATNA :

बिहार में कोविड-19 के खतरे के बीच पिछले 24 घंटे में 313 नए कोरोना पेशेंट मिलने से कोरोना बम फट पड़ा। यह पहला मौका है जब 24 घंटे की अवधि में 300 के पार केस सामने आए। थर्सडे रात 12 बजे तक प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव केसेज की संख्या बढ़कर 1987 हो गई। थर्सडे को 22 लोग ठीक होकर घर भी लौटे, अब तक 593 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। प्रदेश में अब तक 10 कोरोना पॉजिटिव की मौत भी हो गई। प्रदेश में कोरोना जांच की स्पीड में तेजी का दावा किया जा रहा है, 56 हजार से अधिक जांच हो चुकी हैं।

छह दिन में दोगुने

14 मई की रात तक 999

21 मई की रात तक 1987

11 और 18 माह के बच्चों में कोरोना:

थर्सडे को शेखुपरा में 11 और 18 माह के दो बच्चों में भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया।

पटना में अब भी सबसे अधिक केस

पटना में अब तक 168 कोरोना पेशेंट हो चुके हैं। थर्सडे को पटना के पीलीगंज में एक 39 वर्षीय युवक में कोरोना पाया गया। इसके अलावा जहानाबाद में एक ही दिन में 49, समस्तीपुर में 25, कटिहार में 19, रोहतास में 18, गोपालगंज में 17 और ईस्ट चंपारण में 11 केस मिले हैं।

बिहार में अब तक 10 मौत

पटना, खगडि़या, वैशाली में 2-2 और रोहतास, मुंगेर, ईस्ट चंपारण, सीतामढ़ी में 1-1 मौत हो चुकी है।

------

सीएम ने दिए निर्देश:

-पल्स पोलियों की तर्ज पर सभी प्रवासियों की डोर टू डोर डिटेल्ड स्क्रीनिंग कराएं

-स्क्रीनिंग लगातार जारी रखें और एक अंतराल के बाद फिर से कराएं।

-जांच बढ़ाने के लिए नई मशीनों को तुरंत फंक्शन किया जाए

-रोजगार बढाने को टास्क फोर्स से शार्ट/मिड टर्म सुझाव मांगे