- व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम से की मुलाकात, राहत कोष में दिया 5 लाख का चेक

DEHRADUN: 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष नरेश बंसल, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता व भारतीय वैश्य महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, प्रदेश कोषाध्यक्ष बीजेपी पुनीत मित्तल के नेतृत्व में ट्यूजडे को होलसेल डीलर्स एसोसिएशन आढ़त बाजार देहरादून, देहरादून डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, भारतीय वैश्य महासंघ, दून एडवरटाइजर्स एसोसिएशन, जनरल मरचेंट्स एसोसिएशन देहरादून के प्रतिनिधिमंडल ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात कर 5 लाख रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया। इस दौरान सीएम को अवगत कराया कि सभी संस्थाओं द्वारा अपने-अपने स्तर से लगातार उत्तराखंड के निर्बल वर्ग के लोगों के लिए राशन किट व पके हुए भोजन के फूड़ पैकेट बांटे जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सीएम से यह भी अनुरोध किया कि सोशल डिस्टें¨सग का कड़ाई से पालन किए जाने के लिए बाजार को खुला रखने का समय और बढ़ाया जाना चाहिए। जिससे भीड़ का दबाव कम हो सके। सीएम ने जल्द ही सकारात्मक कार्रवाई करने की बात कही। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने दून पुलिस के कार्यों की भी प्रशंसा की। प्रतिनिधिमंडल में होलसेल डीलर्स एसोसिएशन आढ़त बाजार, देहरादून डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गोयल, भारतीय वैश्य समाज महानगर देहरादून के अध्यक्ष, आढ़त बाजार एसोसिएशन के महामंत्री विनोद गोयल, जनरल मरचेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष, भारतीय वैश्य महासंघ महानगर देहरादून के महामंत्री विवेक अग्रवाल, जनरल मरचेंट्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजकुमार अरोड़ा, देहरादून डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेश दुआ शामिल थे।