मेरठ (ब्यूरो) देश और दुनिया में दहशत का पर्याय बन चुका कोरोना वायरस अब लोगों की सेहत के साथ-साथ जेब के लिए खतरा बनता जा रहा है। कोरोना के कारण चाइना से देश और दुनिया में जाने वाले अधिकतर सभी प्रकार के माल की सप्लाई रूक चुकी है। इसमें चाइना से आने वाली 9999 सिल्वर भी शामिल है जिससे पूरे भारत में 70 प्रतिशत चांदी के जेवरात तैयार होते हैं। अब कोरोना वायरस के कारण इस चांदी की आमद रूक गई है और शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। जिससे कारण चांदी के दाम में तेजी से इजाफा होने की संभावनाएं बन गई हैं।

चाइनीज चांदी की डिमांड

पूरे भारत में करीब 70 प्रतिशत चांदी चाइना से सप्लाई होती है, जिसे सिल्वर 9999 कहा जाता है। इस चांदी का दाम कम और क्वालिटी अन्य देशों से आने वाली चांदी से बेहतर होती है, इसलिए इसकी डिमांड अधिक रहती है। ऐसे में भारतीय कारीगर भी सिल्वर 9999 का बहुलता से प्रयोग करते हैं। अब पिछले 15 दिनों से कोरोना वायरस के कारण चाइना से सिल्वर 9999 की आमद ठहर गई है। ऐसे में चांदी सप्लायर के पास स्टॉक खत्म होने लगा है और नया स्टॉक न मिलने के कारण चांदी के दाम में इजाफा होने की संभावनाएं बढ़ गई है।

800 रुपये बढ़ा दाम

चांदी का दाम पिछले 10 दिनों में 800 रुपये तक बढ़ चुका है। यानि चांदी 40 हजार रुपये प्रति किलो से बढ़कर 40,800 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है। ज्वैलर्स के अनुसार चांदी के दाम में जो इजाफा शुरु हो गया है, लेकिन अगले 10-15 दिन में दाम तेजी से बढ़ना शुरू हो जाएगा। यह वृद्धि 500 से 1000 रुपये तक नही बल्कि 5 से 10 हजार रुपये तक हो सकती है।

'चाइना से आने वाली चांदी का भारत में अधिकता से प्रयोग होता है। यदि चीन से चाइनीज सिल्वर का इंपोर्ट लंबे समय तक बंद रहा तो आने वाले कुछ दिनों में चांदी के दाम में इजाफा हो सकता है।'

- प्रदीप अग्रवाल, मेरठ बुलियन एसोसिएशन अध्यक्ष

'भारत में चांदी का सबसे अधिक इंपोर्ट पूरे चाइना से होता है। इसलिए फिलहाल मार्केट में चांदी पर कोरोना का असर पड़ सकता है। चांदी के दाम में तेजी से इजाफा होने की आशंका है।'

- सर्वेश सर्राफ, संगठन मंत्री, यूपी सर्राफा एसोसिएशन

'चाइना से आने वाले 9999 सिल्वर का इंपोर्ट पिछले दस दिनों से पूरी तरह बंद है जो पुराना माल है वह खत्म होने लगा है। शादियों का सीजन है ग्राहकों में डिमांड अधिक है इसलिए दाम बढ़ना तय है।'

- अमित वर्मा, नारायण ज्वैलर्स

meerut@inext.co.in

National News inextlive from India News Desk