चेन्नई (तमिलनाडु) (एएनआई)। कोरोना वायरस महामारी की गंभीरता के बारे में जागरूकता फैलाने और लोगों को सड़क पर आने से रोकने के लिए चेन्नई पुलिस का कोरोना हेलमेट काफी काम आ रहा है। यहां एक स्थानीय कलाकार ने एक अनोखा कोरोना हेलमेट बनाया है। हेलमेट डिजाइन करने वाले कलाकार गौतम ने एएनआई को यहां बताया, बड़े पैमाने पर जनता कोराेना वायरस को गंभीरता से नही ले रही है जबकि, पुलिस कर्मी चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग घर पर रहें। वो बिना वजह सड़क पर न निकलें जिससे कि इस बीमारी को और अधिक फैलने से रोका जा सके। मैंने इस विचार के साथ एक कोरोना हेलमेट तैयार करने का प्लान किया। इसके लिए एक टूटा हेलमेट लिया और उस पर कागज का प्रयोग किया।

कोराेना हेलमेट से पाॅजिटिव इफेक्ट पड़ रहा

गौतम ने कहा मैंने कोरोना हेलमेट के लिए कई नारे भी और हेलमेट पर डिस्प्ले कर दिए। इसके बाद ये हेलमेट पुलिस को सौंप दिया। सड़कों पर 24/7 सेवा दे रहे पुलिस कर्मियों ने कहा कि हेलमेट लोगों को जागरूक करने में उपयोगी साबित हो रहा है। पुलिस इंस्पेक्टर राजेश बाबू ने कहा कि इससे पाॅजिटिव इफेक्ट पड़ रहा है। हम काफी कोशिश करते हैं लेकिन फिर भी लोग सड़कों पर निकल आते हैं। इसलिए, यह कोरोना हेलमेट एक ऐसा कदम है जिससे लोग पुलिस की गंभीरता से अवगत हो रहे हैं। हेलमेट कुछ अलग करने की कोशिश है। जब मैं इसे पहनता हूं तो लोग कोरोना को लेकर थोड़ा अवेयनेस दिखाते हैं और खुद ब खुद लाैट जाते हैं। 28 मार्च की सुबह तमिलनाडु में बीमारी के 38 मामलों की पुष्टि हुई, जिसमें 6 विदेशी भी शामिल थे।

National News inextlive from India News Desk