kanpur@inext.co.in

KANPUR : Corona in Kanpur Update: कोरोनावायरस को लेकर रेड जोन घोषित किए गए मछरिया के एक मदरसे में पढऩे वाले 8 छात्रों को टयूजडे शाम को कोराना के इंफेक्शन की पुष्टि हुई. इन सभी छात्रों को पहले ही नारायणा रिसर्च सेंटर में क्वारंटीन कर दिया गया था। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की लैब में इन्हें इंफेक्शन की पुष्टि होने से स्वास्थ्य महकमे से लेकर जिला प्रशासन तक में हड़कंप मच गया। अभी तक कानपुर में एक दिन में इतने लोगों को कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। यह सभी छात्र मूलरूप से बिहार के कटिहार जिले में रहने वाले हैं। जिनकी उम्र 12 से 22 साल के बीच बताई गई है।

43 छात्रों में से निकले 8 पॉजिटिव

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज की लैब में जांच शुरू होने के पहले दिन 43 सैंपल जांच के लिए लगाए गए थे। इसमें से 31 की रिपोर्ट मंडे देर रात ही आ गई थी। इनमें सभी सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव रही। वहीं 12 सैंपल जो कि मदरसे के छात्रों के थे। उनकी जांच टयूजडे को दोबारा की गई. जिसके बाद 8 छात्रों में कोरोनावायरस के इंफेक्शन की पुष्टि हुई. मेडिकल कालेज की प्रिंसिपल डॉ.आरती लालचंदानी ने इसकी पुष्टि की। वहीं टयूजडे को लैब में 16 नए सैंपल आए. सभी सैंपल कानपुर के ही हैं। इनमें से कई सैंपल हॉटस्पॉट एरिया के हैं।

Corona in Kanpur Latest Update: कानपुर में मिले 3 नए Covid-19 पॉजिटिव केस, 2 कोरोना सस्पेक्टेड ने तोड़ा दम

जमातियों से फैला संक्रमण

मछरिया स्थित जिस मदरसे के छात्र कोरोना पॉजिटिव आए हैं। उसमें जमातियों का आना जाना था। संभावना है कि उन्हीं से वायरस का संक्रमण छात्रों में हुआ. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने फ्राईडे को ही मदरसे के छात्रों को नारायणा रिसर्च सेंटर में क्वारंटीन करा दिया था। इस दौरान उनकी जांच की प्रक्रिया शुरू की गई तो वायरस की पुष्टि हुई. अब दोबारा से पुलिस और हेल्थ डिपार्टमेंट की टीमें इन छात्रों के कांटेक्ट में आने वाले लोगों की पहचान कर उन्हें क्वारंटीन करने में जुट गई है। साथ ही इन सभी छात्रों को अब आइसोलेट किया जाएगा।

कोरोना: कानपुर फैक्टशीट

टोटल कोरोना पॉजिटिव पेशेंट- 20

टोटल एक्टिव केस-18

कोरोना पॉजिटिव की मौत- 1

स्वस्थ हुए-1

क्वारंटीन पर रखे गए लोग- 5849

National News inextlive from India News Desk